Sapna Choudhary: पवन सिंह संग सपना चौधरी का भोजपुरी गाना हुआ रिलीज, लहंगा पहन धड़काया सभी का दिल
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अपना नया गाना लेकर लोगों के बीच हाजिर हो चुकी हैं। लेकिन, इस बार हरियाणवी नहीं भोजपुरी गाने से लोगों का दिल धड़काने की तैयारी कर चुकी हैं। खास बात है कि सॉन्ग में उनके साथ पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं।

पवन सिंह और सपना चौधरी
Sapan Choudhary Bhojpuri Song: हरियाणा की डांसर सपना चौधरी (Sapan Choudhary) का जलवा हरियाणवी गानों (Haryanvi Song) में तो अक्सर देखने को मिलता है। इस बार भोजपुरी गानों (Bhojpuri Song) के शौकीनों पर भी अपना जादू चलाने की तैयारी सपना ने कर ली है। यूट्यूब पर भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ सपना चौधरी का 'लहंगा लहक जाई' सॉन्ग रिलीज हो चुका है। इंस्टाग्राम पर डांसिंग क्वीन ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी साझा की। इसके बाद से महज एक घंटे के अंदर गाने को हजारों में व्यूज मिल चुके हैं।
सपना चौधरी का पहला भोजपुरी सॉन्ग हुआ रिलीज
हरियाणवी सुपरहिट डीजे सॉन्ग (Haryanvi Superhit Song) में अपना दबदबा बनाने के बाद अब सपना चौधरी दूसरे सिनेमा में भी लक आजमाती दिख रही हैं। ऐसा माना जाता है कि हरियाणवी के बाद किसी दूसरी बोली का क्रेज लोगों के बीच देखा जाता है, तो वह भोजपुरी है। सपना चौधरी ने इस बात को समझकर भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दर्शकों का अपने लटको-झटकों से दिल लूटना शुरू कर दिया है। सपना की पॉपुलैरिटी का ही यह आलम है कि पहली बार में ही वो मोस्ट पॉपुलर सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ गाने में नजर आ रही हैं।
यूट्यूब पर छाया 'लहंगा लहक जाई' सॉन्ग
'लहंगा लहल जाई' (Lehenga Lehak Jaayi) गाने की बात करें तो पवन सिंह दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, सपना भी किसी हुस्न की परी से कम नहीं लग रही है। रिलीज होने के कुछ समय के अंदर ही गाने को 74 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। पवन सिंह के साथ ही गाने को शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया है। सपना-पवन के बीच ऑन सक्रीन केमिस्ट्री भी देखने लायक नजर आ रही है।
सपना ने दिखाया अपने डांस का जादू
सपना चौधरी हरियाणवी गानों (Sapan Choudhary Haryanvi Song) की तरह ही भोजपुरी सॉन्ग में भी अपने डांस मूव्स का जादू दिखा रही हैं। हाल ही में सपना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो हरियाणा के अलावा भी अन्य शोज और सिनेमा में काम करना चाहती हैं। वहीं, अब भोजपुरी सॉन्ग सामने आने के बाद पता चल गया है कि इस सिनेमा में भी अपनी पकड़ बनाने की तैयारी एक्ट्रेस कर चुकी है।