Sapna chaudhary ke Gane: सपना चौधरी का "बलम Alto" गाना सोशल मीडिया पर छाया, आप भी देखें सपना के जबरदस्त ठुमके
Sapna chaudhary ke Gane: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी वैसे तो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इन दिनों उनका एक गाना काफी फेमस हो रहा है।

X
Meenakshi SharmaCreated On: 1 March 2020 4:31 AM GMT
Sapna chaudhary ke Gane: हरियाणा की जानी मानी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna chaudhary) के ठुमकों पर हरियाणा ही नहीं पूरा देश फिदा है। सपना चौधरी (Sapna chaudhary) के कई गाने यूट्यूब पर छाए रहते है। इन दिनों सपना का "बलम ऑल्टो" (Balam Alto) गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उनके इस डांस विडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस डांस विडियो को यूट्यूब पर अब तक 1,555,989 व्यूज मिल चुके है।
हरियाणावी गीत "बलम ऑल्टो" (Balam Alto) को वंदना जांगिड (Vandana Jangid) ने गाया है। गीत नवीन विशु बाबा (Naveen Vishu Baba) ने लिखा है। इस गाने को संगीत योगी अंजना (Yogi Anjana) ने दिया है।
इस गाने में सपना चौधरी (Sapna chaudhary) ने हरे रंग का सूट पहना है। वह इस सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही है। इन गाने में वह बहुत ही मजे करते हुए डांस करती दिख रही हैं।
Next Story