Sanju Box Office Collection day 21: ''संजू'' के 21 दिन, पैसों की बारिश से गदगद हुए रणवीर कूपर
संजू में रणवीर कपूर की अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया है। इसी कारण संजू बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। 30 जून को रिलीज होने वाली मूवी संजू ने तीन हफ्तों में अपार कमाई की है।

'संजू' में रणवीर कपूर की अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया है। इसी कारण संजू बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। 30 जून को रिलीज होने वाली मूवी 'संजू' ने तीन हफ्तों में कमाई अपार कमाई की है।
इसे भी पढ़ेः नसीरूद्दीन शाह के इन अलग-अलग किरदारों ने हिंदी सिनेमा को दिया नया नाम, फैंस को बनाया दीवाना
यदि हम फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 34 करोड़ 75 लाख का बिजनेस किया था। लेकिन आज संजू को रिलीज हुए पूरे 21 दिन बीत चुके हैं और फिल्म ने करीब 325 करोड़ के करीब की कमाई कर ली है।
#Sanju 3 week total is 327cr (est).#Ranbirkapoor
— Anurag Pandit (@Anuraghindu86) July 19, 2018
Lt is heading to 348cr.
Biggest blockbuster in Bollywood history.
ट्रेड एनालिस्ट अनुराग पंडित ने ट्वीट कर संजू की कुल तीन हफ्ते की कमाई को बताया है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो यह अभी भी नए रिकॉर्ड को छू सकती है। बहरहाल आज धड़क रिलीज हो चुकी है।
धड़क के रिलीज होने से यह देखना होगा कि संजू पर धड़क का कोई प्रभाव पड़ता है। क्या धड़क संजू की कमाई में रोड़ा बनेगी। धड़क में जाह्वनी कपूर और ईशान खट्टर लीड़ रोल में हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App