संजय दत्त बनें ''योद्धा'', जानिए उनके किरदार के बारे में...
संजय दत्त इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। करण जौहर की अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ के बाद उनकी आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा ‘पानीपत’ आएगी। इसमें उनके किरदार का नाम अहमद शाह दुर्रानी है। इन दिनों संजय अपने किरदार को परफेक्ट बनाने की तैयारी में जुटे हैं।

X
गाजी मोईन अंसारीCreated On: 20 March 2019 12:21 PM GMT
Sanjay Dutt Upcoming Film : संजय दत्त इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। करण जौहर की अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ के बाद उनकी आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा ‘पानीपत’ आएगी। इसमें उनके किरदार का नाम अहमद शाह दुर्रानी है। इन दिनों संजय अपने किरदार को परफेक्ट बनाने की तैयारी में जुटे हैं।
सूत्रों का कहना है कि आजकल संजय खास एडवाइस्ड डाइट फॉलो कर रहे हैं। वह कार्ब और फैट डाइट लेने से बच रहे हैं। खाने में प्रोटीन आइटम जैसे सलाद, चिकन और फिश ले रहे हैं। इस स्पेशल डाइट की वजह है, फिल्म में संजय दत्त का ताकतवर दिखने वाला किरदार और हैवी कॉस्ट्यूम।
संजय चाहते हैं कि फिल्म में उनका किरदार बनावटी ना लगे और उनकी बॉडी की शेप कास्ट्यूम से मैच करे। इसके लिए संजय जिम में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं ताकि उनकी बॉडी एक ताकतवर योद्धा जैसी हो। इस बात को लेकर संजय दत्त बहुत सीरियस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story