बिग बॉस के फाइनल वीक में पहुंचने पर संग्राम के गांव में जश्न का माहौल
संग्राम सिंह के बिग बॉस के फाइनल में पहुंचने पर उसके गांव वाले खुश हैं।

X
रोहतक. हरियाणा का लाल संजीत दांगी उर्फ संग्राम सिंह मुंबई में कलर्स चैनल पर आने वाले रियल्टी शो बिग बॉस- 7 के फाइनल में पहुंच गया है। सेकेंड लास्ट वीक में बिग बॉ़स के घर के कैप्टन होने के नाते संग्राम एलिनिमेशन राउंड के लिए नॉमिनेशन से बच गए थे। वह फाइनल वीक में पहुंचने वाले घर के पहले प्रतिभागी बन गए थे। उनके अलावा अरमान कोहली, तनीषा मुखर्जी और एंडी भी नॉमिनेशन में आने से बच गए थे और फाइनल वीक में पहुंच गए थे। एजाज खान, गौहर खान और कुशाल टंडन नॉमिनेट सदस्य हैं। इस शो के फाइनल में पहुंचने वाले संजीत पहले प्रतिभागी बने थे। संजीत उर्फ संग्राम के फाइनल में पहुंचने पर उनके गांव मदीना में खुशी की लहर दौड़ गई है।
संजीत के गांव वालों को पूरा विश्वास है कि फाइनल संजीत दांगी ही जितेगा। उसमें आत्मविश्वास और एनर्जी है। साथ ही हर प्रदेशवासी की दुआ उसके साथ है। ग्रामीणों के अनुसार जब से संजीत इस शो में आया है, उन्होंने इस कार्यक्रम की हर कड़ी को देखा है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए संग्राम सिंह का पूरा सफर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story