#Metoo असिस्टेंट डायरेक्टर ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- खोली अपनी पेंट और...
मशहूर डायरेक्टर साजिद खान पर भी अब Metoo को लकर गंभीर आरोप लगे हैं। बता दें कि हमशकल्स फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर ने साजिद खान के खिलाफ Metoo कैंपेन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

मशहूर डायरेक्टर साजिद खान पर भी अब Metoo को लकर गंभीर आरोप लगे हैं। बता दें कि हमशकल्स फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर ने साजिद खान के खिलाफ Metoo कैंपेन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि उनका कहना है कि साजिद ने मेरे सामने अपनी पैंट खोल दी और कहने लगे कि देखो तुम्हें देखकर मुझे कुछ भी नहीं हो रहा है। उनके इस बयान के बाद अब बॉलीवुड में हंगामा मच गया है।
I finally decided to share my story with you. Writing this was like re-living all that horrible past I’d chosen to let go of, but I knew if I don’t today, I may never. So here’s #metoo #MetooIndia https://t.co/brouTYIBC7
— Saloni Chopra (@redheadchopra) October 11, 2018
बता दें कि साजिद खान पर अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, Rachel White और पत्रकार करिश्मा ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया है। अभिनेत्री सलोनी ने अपने साथ हुए 2011 का हादसा बताया है।
सलोनी का कहना है कि जब वह साजिद खान के पास इंटरव्यू के लिए गईं तो साजिद ने उनके कई सवाल पूछे। जैसे क्या आप मास्टरबेट करती हैं?, क्या आपने कभी ब्रेस्ट जॉब कराई है। यह होने के बाद वह रोती रही लेकिन उन्हें जॉब मिल गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App