बिग बॉस 11 के लिए इतनी फीस ले रहे हैं सलमान, सुनकर रह जाएंगे हैरान
बिग बॉस 11 के जरिए सलमान बंपर कमाई कर रहे हैं।

सलमान खान फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार बन चुके हैं। बिग बॉस 11 के जरिए सलमान बंपर कमाई कर रहे हैं।
वैसे तो सलमान ख़ान के शो बिग बॉस सीज़न-10 की टीआरपी का हाल कुछ ख़ास नहीं था। लास्ट ईयर सलमान के शो ने टीआरपी चार्ट में काफी निराश किया था कयोंकि टीवी पर नागिन की मौनी राय तहलका मचा रही थी।
लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि सलमान मौनी को ही उठाकर शो में ले आए हैं। पिछले सीजन में सलमान ने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए हर जतन किया था लेकिन दर्शकों को घर के अँदर प्रियंका जग्गा और स्वामी ओम का ड्रामा कुछ ख़ास रास नहीं आया था।
कहा जा रहा था कि दो सीज़न से लगातार गिर रही बिग बॉस की टीआरपी को देखते हुए सलमान को रिप्लेस कर दिया जाएगा लेकिन लगता है बिग बॉस वालों को सुपरस्टार सलमान के बराबर का कोई स्टार नहीं मिला। तभी तो उन्होंने सीज़न-11 में भी सुल्तान को शो का होस्ट बना दिया।
सलमान को सीज़न-11 में लाने के लिए मुंह मांगी रक़म दी गई है। इस बार सलमान एक एपसोड शूट करने का 11 करोड़ वसूल रहे हैं हालांकि इस 11 करोड़ में सलमान सैटर-डे और सनडे दोनों दिन का शो होस्ट करेंगे। जो कि एक ही दिन शूट किया जाएगा।
हम आपको बता दें कि सलमान पिछले सात साल से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। सलमान ने सीज़न 4 से सीज़न 6 तक ढाई करोड़ प्रति एपिसोड वसूले थेय़ बिग बॉस-7 में सलमान ने अपनी फीस डबल कर दी थी।
हर एपीसोड में दबंग ख़ान को 5 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। अब सीज़न-11 के लिए सलमान चार्च कर रहे हैं हर एपीसोड के लिए 11 करोड़ रुपए। अब देखना है कि शो कितना हिट जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App