OMG: TV की नागिन के साथ नजर आए सलमान खान!
सलमान और मौनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 से फिर से टेलीविज़न पर धमाकेदार वापसी करेंगे। बिग बॉस सीजन 11 को ले कर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं।
इसके लिए बॉलीवुड के दबंग खान भी अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग निपटा कर बिग बॉस के प्रोमो के लिए विदेश से भारत आ गए हैं।
इसे भी पढ़ें: मो.रफी की पुण्यतिथि पर संगीतकार कल्याण सेन ने शेयर की उनसे जुड़ीं कुछ दिलचस्प यादें
बिग बॉस सीजन 11 के प्रोमो शूट की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें सलमान खान टीवी की नागिन मौनी रॉय के साथ दिखाई पड़ रहे हैं।
Salman and mouni 😍 for Bigg Boss 11 shoot @BeingSalmanKhan @Roymouni pic.twitter.com/3wIIsjIcIq
— Ayshe KHAN ❤ (@beingblackcrab) July 31, 2017
प्रोमो शूट की ये फोटो सलमान खान के फैन क्लब पर साझा हुई है। सलमान और मौनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है।
इसे भी पढ़ें: काजोल का खुलासा, घर आकर रोज डांटते है अजय
इस वायरल तस्वीर में सभी लोग भारतीय क्रिकेट टीम की यूनिफार्म पहने हुए हैं। जानकारी के मुताबिक़ इस बार शो में फैमिली कंटेस्टेंट को लिया जाएगा मसलन मां-बेटी या पति पत्नी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App