सलमान खान का कार कलेक्शन : इन पांच महंगी गाड़ियों में घूमते हैं भाईजान
अभिनेता सलमान खान लग्जरी कारे चलाने के शौकीन हैं। सलमान खान के पास कार का बेहतरीन कलेक्शन है। साथ ही उनकी गाड़ी का नंबर 2727 से शुरु होता है।

salman khan car collection
27 दिसंबर 1965 को जन्मे बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन (Salman Khan Car Collection) है। यदि हम सलमान खान के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके सलमान के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं। सलमान खान की सभी गाड़ियों का नंबर 2727 से शुरु होता है। शायद ये इसलिए भी क्योंकि सलमान का बर्थडे 27 दिसंबर को आता है।
सलमान खान लोगों के बीच अपनी लग्जरी गाड़ियों को लेकर जाने जाते हैं। सलमान खान महंगी और लग्जरी गाड़ियां चलाने के शौकीन हैं। सलमान खान के पास कई लग्जरी कारें हैं जिनकी मार्किट में करोड़ों में कीमत है। सलमान के पास Audi RS7,BMW X6, AUDI R8, Lexus LX570 आदि कार का कलेक्शन है।
AUDI RS7
सलमान के पास ऑडी आरएस 7 नाम की लग्जरी कार है। यह कार 4.0 लीटर और Twin-Turbocharged TFSI V8 इंजन लगा हुआ है। अगर हम ऑडी आरएस 7 की स्पीड की बात करें तो इसकी स्पीड 250 किमी/ per hour है।
आगे की स्लाइड्स में जानिए सलमान के कार कलेक्शन के बारे में......
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- salman khan salman khan car collection salman khan cars collection salman khan net worth salman khan income salman khan sister salman khan wife salamn khan birthday सलमान खान का कार कलेक्शन salman khan birthday bollywood news salman khan bike collection range rover salman khan salman khan sar collection video bmw x6 salman khan salma khan car collection 2018 salman khan luxury bikes cars collection salman khan all cars collection salman khan luxurious collection o