''पद्मावती'' विवाद पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
सलमान खान गुरूवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे।

काफी समय से विवादों से घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। सलमान ने कहा कि इस विवाद से किसी को भी फायदा नहीं होने वाला हैं, बल्कि इससे सिर्फ नुकसान होगा।
सलमान खान गुरूवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे। जहां उन्होंने इस विवाद पर अपने विचार साझा किए।
सही-गलत की पहचान करना मुश्किल-
सलमान खान ने कहा कि फिल्म पर जारी विवाद में सही-गलत की पहचान करना बहुत ही मुश्किल हैं। हमें सेंसर बोर्ड के फैसले का सम्मान करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः 'पद्मावती' के बाद अब 'गेम ऑफ अयोध्या' पर मचा बवाल, डायरेक्टर को दी जान से मारने की धमकी
किसी का नहीं होंगा फायदा-
सलमान ने कहा कि इस विवाद से किसी का भी फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज में देरी से लोग सिनेमाघरों में जाने से डरेंगे। यहां तक कि थिएटर मालिक भी फिल्म को रिलीज करने से घबराएंगे।
टिप्पणी करना उचित नहीं-
सलमान से जब इस विवाद पर बोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा मपझे नहीं लगता कि फिल्म को देखने से पहले इस विवाद पर टिप्पणी करनी सही होगा। मैं नहीं चाहता कि इससे किसी की भावनाएं आहत हो।
आपको बता दें कि सलमान अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सलमान की यह फिल्म दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App