Video: बिग बॉस में छाएगी सलमान और मौनी राय की जोड़ी
बिग बॉस'' के 11वें सीजन का तीसरा प्रोमो रिलीज हो गया है।

सलमान खान और मौनी राय एक बार साथ नजर आ रहे हैं। जी हां मौनी राय अपने हॉट अंदाज में टेलीविजन पर लौट आई हैं। टीवी के सबसे मशहूर शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन का तीसरा प्रोमो रिलीज हो गया है। इस वीडियो मौनी भी दिखाई दे रही हैं।
शो के प्रोमो दर्शकों को और ज्यादा उत्साहित कर रहे हैं। हाल ही में शो का एक और प्रोमो रिलीज किया गया है। ये प्रोमो बेहद मजेदार है।
प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान इंडियन क्रिकेट टीम की टी शर्ट पहन कर अपने घर में मैच देख रहे है तभी उनका एक पड़ोसी उनके घर में मैच देखने के लिए पूछता जिसे सलमान अपने इजाजत दे देते हैं। इजाजत मिलते ही वो खूब सारे लोगों को सलमान खान के घर के अंदर ले आता है।
#Breakingnews
— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 8, 2017
22 days to go for the BIGGEST Reality Show. #BIGGBOSS with @BeingSalmanKhan @iamappyfizz @oppomobileindia @cpplusglobal pic.twitter.com/ceKzx3sjHu
जिससे पहले तो सलमान खान चौंक जाते हैं। इसके बाद मौनी रॉय आती हैं और सलमान से पूछती है, 'क्या मैं आपके साथ मैच देख सकती हूं?' इस सलमान उनसे कहते हैं 'आपके लिए तो बालकनी सीट बुक की है।'
प्रोमो के अंत में सलमान कहते है 'कुछ आ जाते है जबरदस्ती, कुछ का होता है इंतजार। बिग बॉस 11 का ये प्रोमो मौनी की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों साथ में शो को होस्ट करते दिखेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App