‘इंशाअल्लाह’ में सलमान और भंसाली 20 साल बाद साथ करेंगे काम
सलमान खान और संजय लीला भंसाली 20 साल बाद एक बार फिर साथ काम करेंगे, फिल्म का नाम है ‘इंशाअल्लाह’। भंसाली अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्यूंकि सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म की गारंटी माना जाता है । भंसाली की ‘इंशाअल्लाह’ में और कौन कौन होगा जानने के लिए देखे पूरी खबर

सलमान खान 20 साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में काम करेंगे। इसमें उनकी जोड़ी आलिया भट्ट के साथ बनी है। सलमान के साथ काम करने की बात से आलिया भी एक्साइटेड हैं, उन्होंने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर कर दिया है।
आलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जब मैं उन्नीस साल की थी, तब संजय लीला भंसाली के ऑफिस में गई थी। उसी वक्त यह उम्मीद कर रही थी कि मैं उनकी अगली फिल्म में काम करूंगी। लेकिन लंबे इंतजार के बाद मेरा यह सपना सच हुआ।’
आलिया आगे लिखती हैं, ‘संजय लीला भंसाली और सलमान खान एक साथ धमाल मचाते हैं। मैं इन दोनों को फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में ज्वाइन करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।’
सलमान खान का भी कहना है, ‘बीस साल हो गए लेकिन मैं खुश हूं कि संजय और मैं आखिरकार साथ आ रहे हैं, फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ लेकर। आलिया के साथ काम करने को लेकर मैं भी उत्साहित हूं।’
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Salmaan Khan Sanjay Leela Bhansali Inshallah Entertainment News Bollywood News Salmaan Khan movies Salmaan Khan songs Salmaan Khan pictures Salmaan Khan love life Salmaan Khan story Salmaan Khan hit movies Salmaan Khan upcoming movie Salmaan Khan alia bhatt Salmaan Khan fights Salmaan Khan hot clips Salmaan Khan unseen video Salmaan Khan video Salmaan Khan case Salmaan Khan police case Alia Bhatt movie Alia Bhatt songs Alia Bhatt family Alia Bhatt pictures Alia Bhatt film Alia Bhatt ranbir ka