'सेक्रेड गेम्स सीजन-2' का टीजर हुआ रिलीज, पंकज त्रिपाठी का लुक देख हो जायेंगे हैरान
नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज शो 'सेक्रेड गेम्स' के आने वाले सीजन-2 का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। 'सेक्रेड गेम्स सीजन-2' के जबरदस्त टीजर में एक्ट्रेस 'कल्कि कोचलिन' और रणवीर शौरी भी नजर आये जबकि पंकज त्रिपाठी को देख दर्शक हैरान हो जायेंगे।

नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज शो 'सेक्रेड गेम्स' के आने वाले सीजन-2 का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। 'सेक्रेड गेम्स सीजन-2' के जबरदस्त टीजर में एक्ट्रेस 'कल्कि कोचलिन' और रणवीर शौरी भी नजर आये जबकि शो के सबसे पॉपुलर करेक्टर में से एक सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अलावा टीजर में पंकज त्रिपाठी को देखकर दर्शक हैरान जरुर होंगे।
सीजन-1 की जबरदस्त कामयाबी के बाद दर्शकों को सीजन-2 का बेसब्री से इंतजार है। अनुराग कश्यप और नीरजा घायवन द्वारा निर्देशित 'सेक्रेड गेम्स' सीज़न 2 में शोभिता धुलिपाला भी एहम किरदार में होंगी। शोभिता ने अमेज़ॅन प्राइम 'मेड इन हैवन' के साथ काफी चर्चा पाई थी।
View this post on InstagramSeason 2 is coming. Put your chattris in the air. #SacredGamesS2
A post shared by Netflix India (@netflix_in) on
'सेक्रेड गेम्स' विक्रम चंद्र के उपन्यास पर आधारित है जिसमें एक पुलिस अधिकारी सरताज सिंह (सैफ अली खान) एक लीड की पुलिस इन्वेस्टीगेशन करता है। जिसमें एक गैंगस्टर गणेश गाईतोंडे मुंबई शहर को परमाणु हमले से बचाने के लिए अपील करता है। गणेश गाईतोंडे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया था। 'सेक्रेड गेम्स सीजन-2' बहुत जल्द रिलीज होने वाला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App