संगीत से जुड़े कलाकारों को प्लेटफॉर्म देगा ''सबकुछ म्यूजिक''
सबकुछ म्यूजिक कलाकारों को उनके श्रोताओं तक पहुंचाएगा।
X
नई दिल्ली. अगर आप गाना गाते हैं और बहुत अच्छा गाना गाते हैं और आपको प्लैटफ़ॉर्म की तलाश है तो अब आपके पास सबकुछ है। सबकुछ डॉट कॉम एक ऐसा भारतीय सोशल नेटवर्किंग साइट हैं जहां देशभर के ही नहीं बल्कि देश के बाहर के उपयोगकर्ताओं को प्लैटफॉर्म प्रदान कर रहा है।
सबकुछ डॉट कॉम ने 'सबकुछ म्युजिक' की शुरूआत की है। सबकुछ संगीत में अपना संगीत अपलोड कर कलाकार, संगीतकार और उसके ब्रांड और नाटकों के आधार पर कमाई कर सकते हैं। सबकुछ संगीत भारत का एकमात्र ऑडियो गंतव्य है जो संगीत, संगीतकारों और म्यूजिक उद्योग से लोगों को एक प्लैटफॉर्म प्रदान करता है और उनकी कमाई भी कराता है।
इस युग में जब संगीत की ही नहीं बल्कि आवाज की भी कालाबाज़ारी हो रही है ऐसे में सबकुछ संगीत गायकों को, कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है जहां वो अपने संगीत और आवाज को अपलोड कर सकता है और जितनी बार संगीत देखा और सुना जाएगा...उससे उत्पन्न होने वाला राजस्व कलाकार की जेब में जाएगा। साथ ही श्रोताओं की जागरूकता को देखते हुए संगीत उद्योग से जुड़े समाचार, पॉडकास्ट और नई खबरों से भी अवगत कराता रहेगा।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story