बढ़ो बहू की एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ ने बिकनी पहन सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी लोगों से पूछा यह सवाल
टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड इन दिनों थाईलैंड में अपना वैकेशन मना रही हैं। हाल ही में रिताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह बिकनी पहने नजर आ रही हैं।

टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड इन दिनों थाईलैंड में अपना वैकेशन मना रही हैं। हाल ही में रिताशा मे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बिकनी पहने नजर आ रही हैं।इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही रिताशा ने सवाल पूछा कि क्या वह हमेशा के लिए ऐसे ही रह सकती हैं? रिताशा राठौड़ का ये बिकनी अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
रिताशा के इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। फोटोज को ट्रेंड होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।आपको बता दें कि रिताशा राठौड़ एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले धारिवाहिक में बढ़ो बहू का किरदार निभाती हैं। वैसे टीवी इंडस्ट्री में रिताशा को संस्कारी बहू के नाम से जाना जाता है। शो में प्रिंस नरूला भी रिताशा के साथ नजर आते हैं।
बढ़ो बहू सिरियल में रिताशा एक हरियाणा के एक गांव की रहने वाली एक बहू का किरदार निभाती हैं। जिसमें वह हमेशा देसी लुक में नजर आती हैं। लेकिन रिताशा रियल लाइफ में रील लाइफ से कोसो दूर हैं।रिताशा की इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि वह पर्दे की दुनिया से हटकर असल जिंदगी में कितनी ग्लैमरस हैं। रिताशा राठौड़ की इन तस्वीरों से पता लग रहा है कि वह रीयल लाइफ में काफ हॉट हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App