Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Rubina Dilaik: रुबीना के चेहरे का बिगड़ा हुलिया, तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान तो यूजर्स साध रहे निशाना

रुबीना दिलैक के चेहरे का बुरा हाल हो गया है। ऐसा एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज में नजर आ रहा है। जानें आखिर अचानक टीवी की बॉस लेडी को क्या हो गया, जो उनका पूरे चेहरे का हुलिया ही बदल गया है।

bigg boss 14 winner rubina dilaik face and lips in bad condition actress fans surprised to see photos
X

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक। 

Rubina Dilaik Face: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को छोट पर्दे की बॉस लेडी के तौर पर भी जाना जाता है। बिग बॉस 14 की विनर बनने के बाद अभिनेत्री की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करने वाली rubina का हाल देख हर कोई हैरान रह गया है। रुबीना को खूबसूरती के मामले में भी कोई टक्कर नहीं दे सकता है। हालांकि, इस समय उनकी हालत बिल्कुल भी ठीक नजर नहीं आ रही है। एक्ट्रेस के खूबसूरत चेहरे का बुरा हाल हो गया है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद रुबीना की सोशल मीडिया पोस्ट बयां कर रही है।

रुबीना दिलैक के चेहरे का हुआ बुरा हाल

आपको बता दें कि इन दिनों रुबीना दिलैक की तबीयत ठीक नहीं चल रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर करते हुए बताया कि उन्हें बुखार, गला खराब और इंफेक्शन भी है। इतना ही नहीं, रुबीना के होठों पर भी सूजन आ गई है। इसकी वजह से एक्ट्रेस परेशान और इरीटेट भी हो चुकी हैं। रुबीना को खुद पर हंसी भी आ रही है कि उनका कैसा हुलिया हो गया है।

रुबीन की हालत पर यूजर्स साध रहे निशाना

रुबीना दिलैक की हालिया फोटोज में उनके चेहरे और होठों पर सूजन देखी जा सकती है। एक्ट्रेस ने बताया कि बगैर किसी सर्जरी के उनकी ऐसी हालत हो गई है। जैसा की रुबीना बता चुकी हैं कि उनकी तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है और इस वजह से उनके चेहरे पर कमजोरी साफ देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी हालत को लेकर चिंता जता रहे हैं, तो कुछ उनका मजाक उड़ाने का मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ऐसा लगता है कि मैडम ने एक्सपायर मेकअप अपने चेहेर पर यूज किया है। उधर, एक यूजर ने रुबीना की तुलना राखी सावंत से भी कर दी है।


और पढ़ें
Next Story