टीवी इंडस्ट्री की ''इमरती देवी'' रीता भादुड़ी का निधन, इस बीमारी से हुई मौत
टीवी इंडस्ट्री में इमरती देवी के नाम से फेमस अभिनेत्री रीता भादुड़ी का 62 की उम्र में निधन हो गया है। मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई।

टीवी इंडस्ट्री में इमरती देवी के नाम से फेमस अभिनेत्री रीता भादुड़ी का 62 की उम्र में निधन हो गया है। मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। बता दें कि रीता भादुड़ी पिछले दस दिनों से अस्पताल में भर्ती थी।
Actor Rita Bhaduri passes away at the age of 62. (Pic source: IMDB) pic.twitter.com/mz4xwHCXlx
— ANI (@ANI) July 17, 2018
डाक्टर्स के मुताबिक, उनकी मौत किडनी खराब होने के कारण हुई है। रीता भादुड़ी ने अपने करियर में कई धारावाहिकों में काम किया है। वह टीवी इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम है। साथ ही राती ने कई फिल्मों में भी काम किया है।
रीता भादुड़ी मे टीवी के अलावा हिंदी सिनेमा को भी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने 'राज', 'जूली', 'दिल विल प्यार-व्यार' आदि फिल्मे और टीवी शोज 'सारा बाई वर्सेज सारा भाई' आदि धारावाहिकों में काम किया है।
अभिनेता शिशिर शर्मा ने अपेन पेसबुक वॉल पर लिखा है कि हमें यह बताते हुए बड़ा ही दुख हो रहा है कि रीता भादुड़ी अब इस दुनिया में नहीं रही। आज दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट स्थित क्रिमेशन ग्राउंड में उनकी अंतिम यात्रा आयोजित की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App