रश्मि देसाई खतरों के खिलाड़ी-6’ में करेंगी खतरनाक स्टंट, क्यों छोड़ा उतरन जानिए खुद रश्मि की जुबानी
रियल लाइफ में भी रश्मि को एडवेंचर बहुत पसंद है।

X
??????????Created On: 24 Dec 2014 12:00 AM GMT
रश्मि देसाई से खास मुलकात
रश्मि देसाई कलर्स चैनल के सीरियल ‘उतरन’ में तपस्या के कैरेक्टर से पॉपुलर हुई थीं। डांसिंग रियालिटी शो ‘झलक दिखला जा-5’ का हिस्सा बनकर उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपना डांसिंग टैलेंट भी दर्शकों को दिखाया था। बहुत जल्द ही वह कलर्स के ही एक्शन रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-6’ में खतरनाक स्टंट करते हुये नजर आएंगी। लेकिन क्या रश्मि को यह सब करते डर नहीं लगेगा? फिलहाल वह शो की तैयारी के लिए क्या कर रही हैं? शो से जुड़ी और भी बातें रश्मि से।
खुद को आजमाना चाहती हूं
रियल लाइफ में भी रश्मि को एडवेंचर बहुत पसंद है। वह कहती हैं, ‘मैं बहुत एडवेंचर्स हूं। मैं हर बार कुछ नया करना चाहती हूं। यही वजह है कि मैंने ‘झलक दिखला जा-5’ किया। जहां तक ‘खतरों के खिलाड़ी-6’ में हिस्सा लेने की बात है, तो मैं खुद को आजमाना चाहती हूं। मैं इस शो में मुश्किल से मुश्किल स्टंट करना चाहती हूं। मुझे बंजी जंपिंग करने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन उसके बाद मेरी हालत खराब हो जाती है।’
करूंगी हर चीज
रश्मि ने ‘खतरों के खिलाड़ी-6’ में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनने का पक्का फैसला कर लिया है। उनकी मानें तो वह ऐसी गलतियां नहीं करेंगी, जो पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स ने कीं। रश्मि कहती हैं, ‘मैं उन लड़कियों में से नहीं हूं, जो खुद को सीमाओं में कैद करके रखती हैं। पिछले साल मेरे कई दोस्त इस शो में थे, मैंने देखा कि सेफ्टी प्रोटेक्शन के बावजूद वे लोग स्टंट नहीं कर पाए। मुझे पानी का फोबिया है यानी मुझे गहरे पानी में जाने से डर लगता है। जब मैं छोटी थी तो दुबई में जेट स्किंग कर रही थी, तब किसी ने मुझे पानी में गिरा दिया। मुझे वहां के गार्ड ने बचा लिया, लेकिन तब से ही मुझे पानी से बेहद डर लगता है। इसके अलावा मैं काफी हाइजेनिक हूं। लेकिन मैं हर उस चीज को करने की कोशिश करूंगी, जो मुझे इस शो में करने को कहा जाएगा।’
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्यों छोड़ा रश्मि ने उतरन -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story