Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मायावती पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे रणदीप हुड्डा, क्या एक्टर की होगी गिरफ्तारी?

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को उनके बोले हुए शब्द काफी भारी पड़ने वाले हैं। रणदीप हुड्डा के खिलाफ हिसार के एक अधिवक्ता ने बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तारी की मांग उठाई हैं।

Randeep Hooda slammed for sexist and casteist insensitive joke against mayawati in old video twiiter trends #ArrestRandeephooda
X

मायावती पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे रणदीप हुड्डा, क्या एक्टर की होगी गिरफ्तारी?

ऐसा लग रहा है जैसे टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स की किस्मत इन दिनो कुछ खास अच्छी नहीं चल रही है। पहले टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) फिर युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और अब बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को उनके बोले हुए शब्द काफी भारी पड़ने वाले हैं। पिछले दिनों ट्विटर पर दो टीवी एक्ट्रेस को अरेस्ट करने की मांग के साथ हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा था और अब इसी क्रम में एक्टर रणदीप हुड्डा की गिरफ्तारी की मांग होने लगी हैं। शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर हैशटैग अरेस्ट रणदीप हुड्डा ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तारी की मांग उठाई हैं।

रणदीप हुड्डा के खिलाफ हिसार के एक अधिवक्ता ने बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी है। शिकायतकर्ता मलकीत सिंह ने एक टीवी पर एक टॉक शो की वीडियो सीडी भी सौंपी है जिसमें रणबीर कथित रूप से मायावती पर एक जॉक सुनाते हैं। एसपी को दी शिकायत में मलकीत सिंह का कहना है कि बसपा सुप्रीमो दलित समुदाय से हैं। रणदीप ने उनके बारे में जातिवादी, नस्लवादी तथा महिला विरोधी टिप्पणी की है। ऐसे में उन पर एफआईआर दर्ज की जाए। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी रणदीप हुड्डा की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

दरअसरल सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में वह सोशल मीडिया के बारे में बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान रणदीप वहां बैठे दर्शकों से कहते हैं कि वो उन्हें एक 'डर्टी जोक' सुनाना चाहते हैं। वो कहते हैं कि 'मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती हैं। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ये बच्चे जुड़वा हैं?' 'तो मायावती ने कहा कि नहीं एक चार साल का है दूसरा आठ साल का है।'लोगो को रणदीप की इसके बाद कही हुई बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी है। इस वीडियो में रणदीप की बीएसपी पार्टी की सुप्रीमों मायावती पर की गयी टिप्पणी नापसंद आई। लोग सोशल मीडिया पर रणदीप को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। देखिए वायरल वीडियो...

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के समर्थक उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। इतना हीं नहीं राज्य सभा में अपने दम पर सरकार बनाने को लेकर हर कोई मायावती की तारीफ भी करता हैं। दलित समाज का उनके साथ अपना एक खास लगाव हैं। दलित सामज के कुछ लोग उन्हे अपने उत्थान का एक मात्र जरिया भी मानते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़के हुए हैं एक यूजर ने लिखा कि ' रणदीप हुड्डा ये जोक नहीं है। आज तक किसी पुरुष नेता पर मजाक नहीं होता और आपने एक दलित और पिछड़ों की महिला नेता पर ऐसा अश्लील मजाक किया है। ये गलत है।'

और पढ़ें
Next Story