OMG शादी से पहले राखी सावंत ने क्यों कराया Virginity टेस्ट, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट!
दीपिका-प्रियंका के बाद अब राखी सावंत भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। लेकिन राखी ने शादी से पहले अपना Virginity टेस्ट कराया है।

बॉलीवुड में दीपिका-प्रियंका के बाद अब राखी सावंत भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। लेकिन राखी ने शादी से पहले अपना Virginity टेस्ट कराया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राखी सावंत के होने वाले पति दीपक कलाल ने राखी का Virginity टेस्ट कराया। इस टेस्ट को दीपक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस रिपोर्ट को शेयर करने के साथ ही दीपक ने एक कैप्शन भी डाला है।
गौरतलब है कि राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना शादी का कार्ड शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह दीपक कलाल से शादी करने जा रही हैं। दोनों लॉस एंजेलिस में 31 दिसंबर को शादी करेंगे।
View this post on InstagramPlease everyone have to come shadi ke leeye don’t bring anye gifts 🎁 please
A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on
इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि क्या वाकई दोनों सच में शादी कपने वाले हैं क्योंकि दोनों ही पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे में कुछ भी कहना मुश्किल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Rakhi Sawant Virginity Test Rakhi Sawant Virgin Rakhi Sawant Certificate of Virginity Bollywood News Deepak Kalal Rakhi Sawant Wedding Card Rakhi Sawant Marriage Card Rakhi Sawant Deepak Kalal Rakhi Sawant Belly Dance Rakhi Sawant Dance Rakhi Sawant Kiss Rakhi Sawant Songs Rakhi Sawant Gana Rakhi Sawant Marriage Rakhi Sawant Age Rakhi Sawant Marriage Photos Rakhi Sawant Modi Rakhi Sawant Swayamvar Rakhi Sawant Facebook Rakhi Sawant Instagram Rakhi Sawant Husband राखी सावंत दीपक क