कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने बाबा रामदेव से की ये अनूठी अपील
बॉलीवुड की ''कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन'' एक बार फिर से विवादों में आ गई है। इस बार राखी सावंत ने तनुश्री को लेकर नहीं बल्कि महिलाओं के अलग तरह के ब्रा पहनने की अपील की है।

बॉलीवुड की 'कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन' एक बार फिर से विवादों में आ गई है। इस बार राखी सावंत ने तनुश्री को लेकर नहीं बल्कि महिलाओं के अलग तरह के ब्रा पहनने की अपील की है।
राखी सावंत ने बाबा रामदेव से अपील की है कि वह महिलाओं के लिए ऐसी ब्रा बनाएं जिसमें Eye Sensor लगा हो। जिससे वह सेंसर आदमी के रेटिना को स्कैन कर सके ताकि वह सुविधा के अनुसार ब्रा को खोल सके। इतना ही नहीं राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
View this post on InstagramA post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on
इस वीडियो में राखी ब्रा पहने और ताले से बंधी हुई नजर आ रही हैं। राखी की इस वीडियो पर लोग जोरदार कमेंट कर रहे हैं। इससे पहले राखी सावंत ने तनुश्री पर रेप के आरोप लगाए थे और कहा कि वह अंदर से एक लड़का हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Rakhi sawant Bollywood News Baba Ramdev राखी सावंत बॉलीवुड न्यूज Rakhi Sawant Appeal to Baba Ramdev To Make Vegetarian Bra Pantries राखी सावंत ने बाबा रामदेव से ब्रा बनाने को कहा मीटू पर राखी राखी के विवादित बयान Rakhi Controversial Statement Rakhi Stand On MeToo Rakhi On MeToo Rakhi On Tanushree Dutta Rakhi On Nana Patekar राखी न