रजनीकांत के वो 10 दमदार डायलॉग जिन पर थिएटर में बजी सीटियां, बरसें थे पैसे
मराठी परिवार में जन्मे रजनीकांत का जन्मदिन 12 दिसंबर को होता है, इस बार रजनी 68वां जन्मदिन मनाएंगे। शानदार एक्टिंग और यूनिक स्टाइल वाले रजनीकांत के डायलॉग पर लोग आज भी सीटियां मारते हैं।

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत देश-दुनिया में एक्शन किंग माने जाते हैं। रजनी कांत की फैन फॉलोइंग पूरे भारत से लेकर सात समंदर पार तक है। रजनीकांत का पूरा नाम शिवाजीराव गायकवाड है सारी दुनिया में थलाइवा के नाम से भी फेमस हैं। मराठी परिवार में जन्मे रजनीकांत का जन्मदिन 12 दिसंबर को होता है। इस बार रजनी सर 68वां जन्मदिन मनाएंगे। जिसके लिए देश भर में उनके फैंस जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं।
Rajinikanth Birthday / रजनीकांत को भारी पड़ी ये छोटी गलती, खुद को इस तरह दी सजा, पश्चाताप के लिए किया ये नेक काम
रजनीकांत जितनी शानदार एक्टिंग करते हैं उतनी ही दिलदारी से वह डायलॉग्स बोलते हैं। रजनीकांत के सभी डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। आज भी दर्शक रजनी के डायलॉग पर सीटियां मारते हैं। रजनीकांत के जन्मदिन पर हम आपके लिए ऐसे ही रजनीकांत के दमदार डायलॉग लेकर आए हैं....
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें रजनीकांत के दमदार डायलॉग्स...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Rajinikanth Birthday Rajinikanth ialogues in hindi Rajinikanth 68th Birthday Rajinikanth Birthday celebration Rajinikanth dialogues Rajinikanth films Rajinikanth famous dialogues in hindi Rajinikanth famous dialogues रजनीकांत बर्थडे रजनीकांत जन्मदिन रजनीकांत डायलॉग रजनीकांत डायलॉग हिंदी रजनीकांत डायलॉग तमिल रजनीकांत दम�