Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Pornography Case : राजू श्रीवास्तव ने सनी लियोनी को लेकर कह दी ये बड़ी बात, बोले- कुंद्रा ने तो पत्नी का नाम खराब कर दिया

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा जब से गिरफ्तार हुए हैं तब से सुर्खियों में बने हुए हैं। पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी से हर कोई हैरान हैं। बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस इस मामले में टिप्पणी करते हुए नजर आएं। अब इस कड़ी में फेमस कॉमेडियन राजु श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का नाम जुड़ गया है। राजू श्रीवास्तव ने राज कुंद्रा पर तो टिप्पणी की है। साथ ही उन्होंने सनी लियोनी को भी आड़े हाथों लिया।

Pornography Case : राजू श्रीवास्तव ने सनी लियोनी को लेकर कह दी ये बड़ी बात, बोले- कुंद्रा ने तो पत्नी का नाम खराब कर दिया
X

सनी लियोनी और राजू श्रीवास्तव 

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा जब से गिरफ्तार हुए हैं तब से सुर्खियों में बने हुए हैं। पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी से हर कोई हैरान हैं। बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस इस मामले में टिप्पणी करते हुए नजर आएं। अब इस कड़ी में फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का नाम भी जुड़ गया है। राजू श्रीवास्तव ने राज कुंद्रा पर तो टिप्पणी की है। साथ ही उन्होंने सनी लियोनी को भी आड़े हाथों लिया है।

दरअसल, राजू श्रीवास्तव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वीडियो में कॉमेडियन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राज कुंद्रा लॉकडाउन के समय में घर में खाली बैठे थे। कुछ समझ नहीं आया तो फिल्में बनानी शुरू कर दी और सबसे ज्यादा माल कमाया। आज राज कुंद्रा देश के सबसे बड़ा आत्मनिर्भर आदमी है। राजू श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी मुलाकात राज कुंद्रा से पांच साल पहले जयपुर में हुई थी। राज का ध्यान मैच देखने में नहीं बल्कि चियर्स गर्ल्स को भुट्टा खिलाने में था। तभी से राजू श्रीवास्तव ने अंदाजा लगा लिया था कि शिल्पा के पति एक टैलेंट्ड आदमी है, जो एक दिन कुछ बड़ा करेगा, कुछ बड़ा खेल खेलेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि लोग अपनी हरकतों की वजह से अपने बाप का नाम खराब करते हैं, औलाद गढ़बढ़ निकल गई तो खानदान का नाम खराब हो जाता है, लेकिन राज कुंद्रा ऐसे पहले आदमी है जिन्होंने अपनी पत्नी का नाम खराब किया है। राजू श्रीवास्तव ने कहा राज कुंद्रा को क्यों पकड़ा ऐसे तो बहुत बड़े-बड़े हैं सबको लाओ खींच-खींच कान पकड़कर।

राजू ने आगे कहा - ''सनी लियोनी को क्यों छोड़ा है , सनी लियोनी तो इस धंधे की क्वीन है। पुतना है, सनी लियोनी क्या बड़ी साफ-सुथरी फिल्म बनाती है, धार्मिक फिल्म बनाती है। जिस हिसाब से पुलिस राज कुंद्रा को घेर रही है ना उस हिसाब से सनी लियोनी को आजीवन कारावास बनता है। आज तक सनी लियोनी ने किसी मुद्दे पर फिल्म नहीं बनाई। जब भी बनाई किसी गद्दे पर फिल्म बनाई। ये दुख है अंदर का आक्रोश निकल रहा है।'

कॉमेडियन ने आरोप लगाया कि ये लोग भोली-भाली लड़की को बहकाते हैं, उनसे एग्रीमेंट साइन कराते हैं और उनसे ऐसी फिल्में कराते हैं।

और पढ़ें
Next Story