Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

नेपाल के शॉल लंदन में बेच दुनिया पर किया 'राज', डील के दौरान मुलाकात ने Shilpa से मिलाया दिल

9 सितंबर 1975 को लंदन (London) में जन्मे राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपने काम से ज्यादा विवादों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। आज हम इनकी जिंदगी से जुड़े कुछ सुने-अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं। पढ़ें पूरी स्टोरी...

Raj kundra birthday selling Nepal shawls in London met Shilpa shetty career controversy love story
X
लंदन के मशहूर कारोबारी राज कुंद्रा और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी।

9 सितंबर 1975 को ब्रिटेन (Britain) की राजधानी लंदन (London) में जन्मे राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपने काम से ज्यादा विवादों के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं। हिंदी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति होने की वजह से इन्होंने काफी शोहरत हासिल की, जिसके कारण उनकी जिंदगी काफी उथलपुथल भरी रही। आज हम इनकी जिंदगी से जुड़े कुछ सुने-अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं।

बहुत कम लोग जानते हैं कि लंदन में पैदा हुए राज कुंद्रा मूल रूप से पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं। बाद में राज के पिता लुधियाना से लंदन गए और वहां कॉन्ट्रेक्टर के तौर पर काम शुरू किया। उनकी मां भी एक दुकान पर असिस्टेंट के रूप में काम करती थीं। राज की स्कूली पढ़ाई लंदन में ही हुई, लेकिन 18 साल के होते ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और कारोबारी दुनिया में उतर गए। इसके बाद राज कुंद्रा दुबई गए और वहां से नेपाल को रवाना हो गए।

दुबई में ‘एजेंशियल जनरल ट्रेडिंग’ नाम से बनाई कंपनी

नेपाल जाने के बाद राज कुंद्रा की जिंदगी में धमाल सा मच गया। उन्होंने नेपाल से पश्मीना शॉल खरीदकर उन्हें लंदन में बेचना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ। इसके बाद राज ने दुबई में ‘एजेंशियल जनरल ट्रेडिंग’ नाम से एक कंपनी बनाई, जो धीरे-धीरे कामयाब हो गई। जब उनका काम चल निकला तो वे हिंदी फिल्म निर्माण में पैसा लगाने लगे। इसके अलावा राज ने सतयुग गोल्ड, हॉस्पिटैलिटी रेस्तरां चेन और सुपर फाइट लीग में भी निवेश करना शुरू कर दिया। काफी संघर्षों के बाद आज की तारीख में राज कुंद्रा अरबपति बन चुके हैं।

2009 में की थी राज और शिल्पा ने शादी

गौरतलब है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुलाकात एक डील के सिलसिले में हुई थी। दरअसल, राज ने एक परफ्यूम ब्रांड के प्रमोशन में शिल्पा की सहायता की थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे। अपनी पहली पत्नी कविता कुंद्रा से तलाक लेने के बाद राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को प्रपोज किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। नवंबर 2009 में राज और शिल्पा ने शादी कर ली। आज दोनों के दो बच्चे वियान और समीशा हैं।

Also Read: रिलीज हुआ कंगना रनौत की Chandramukhi 2 का ट्रेलर, जानें दर्शकों की प्रतिक्रिया

और पढ़ें
Vijay Kumar

Vijay Kumar

विजय कुमार गुप्ता जी ने 2013 में अपने करियर की शुरुआत टेलिकॉम सेक्टर से की। बैंकिंग, इंश्योरेंस और रियल एस्टेट में काम करने के बाद उन्होंने 2016 में पत्रकारिता के जगत में कदम रखा। उन्होंने मेरठ की एक मैग्जीन और दिल्ली के एक साप्ताहिक अखबार में काम किया। पत्रकारिता के दौरान अपनी पढ़ाई भी पूरी की। इसके बाद राजस्थान पत्रिका में इंटर्नशिप की और इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ईटीवी भारत, हैदराबाद में कंटेंट एडिटर के तौर पर दो साल तक कार्य किया। वर्तमान में वे बतौर सीनियर कंटेंट क्रियेटर पद पर कार्यरत हैं। उन्हें घूमना और लोगों की गप्पे सुनना बेहद पसंद है।


Next Story