राजश्री प्रोडक्शन के मालिक राजकुमार बड़जात्या का निधन
राजश्री प्रोडक्शन के मालिक और दिग्गज फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का मुंबई में आज निधान हो गया है।

राजश्री प्रोडक्शन के मालिक और दिग्गज फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का मुंबई में आज निधान हो गया है। सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में राजकुमार बड़जात्या ने अंतिम सांस ली।
Veteran film producer Raj Kumar Barjatya of Rajshri films passes away in Mumbai. More details awaited
— ANI (@ANI) February 21, 2019
ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने लिखा कि बेहद चौंकाने वाली खबर है। श्री राजकुमार बड़जात्या का निधन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में कुछ मिनट पहले हुआ।
इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा हो सकता है। उनसे एक हफ्ते पहले ही प्रभादेवी कार्यालय में मुलाकात की थी। उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के साथ इतना समय बिताया। वह तब बिलकुल ठीक लग रहे थे। और अब, वह चला गए हैं! राजकुमार बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शन में हम आपके हैं कौन..., हम साथ-साथ हैं, विवाह और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्में बनी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Raj Kumar Barjatya passes away Rajshri films rajkumar barjatya rajkumar barjatya dead rajkumar barjatya pass away rajkumar barjatya passed away rajkumar barjatya death rajkumar barjatya dies rajkumar barjatya die rajkumar barjatya age sooraj barjatya raj kumar barjatya rajkumar barjatya films rajkumar barjatya movies bollywood rajshri production bollywood news राजकुमार बड़जात्या राजकुमार बड़जात्या की मौत राजकु�