माहवारी के वो पांच दिन और राधिका आप्टे की ये दर्दभरी कहानी पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम
राधिका आप्टे ने फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार के अपोजिट एक सीधा-सादा किरदार निभाया है।

राधिक आप्टे अब तक हिंदी, बांग्ला, मराठी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा की चालीस से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं। लेकिन दो साल पहले रिलीज हुई लीना यादव की हिंदी फिल्म ‘पार्च्ड’ में उनके अभिनय को खूब सराहा गया।
इस फिल्म में कई बोल्ड सीन भी राधिका पर फिल्माए गए, जो चर्चा का विषय बने थे। इन दिनों वह अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पैडमैन’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है। हाल ही में राधिका आप्टे से फिल्म और करियर से जुड़ी लंबी बातचीत हुई। पेश है, बातचीत के चुनिंदा अंश-
अब ‘पद्मावत’ के साथ ‘पैडमैन’ नहीं आई। क्या इस बात से आप खुश हैं?
जब ये दोनों फिल्में एक साथ आ रही थीं, तब भी मुझे चिंता नहीं थी। फिल्म ‘पैडमैन’ का ट्रेलर आने के बाद से जिस तरह का रेस्पॉन्स मिल रहा है, उससे मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक हमारी फिल्म ‘पैडमैन’ को जरूर देखेंगे। हां, अगर हमारी फिल्म ‘पैडमैन’ और ‘पद्मावत’ एक साथ आती, तो पहले दिन दर्शक बंट जाते। लेकिन फिर भी दर्शक दोनों फिल्मों को देखते।
आगे की स्लाइड्स में जानिए जब राधिका से उनके सैनेटरी नैपकिन के बारे में पूछा गया ये सवाल...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App