राधिका आप्टे ने अपनी बोल्ड फिगर पर दिया ये बयान, अपनी बॉडी को बताया इस तरह का इंस्ट्रूमेंट
राधिका आप्टे ने बॉलीवुड में धीरे-धीरे अपने लिए एक अलग जगह बना ली है। राधिका ने फिल्म ''वाह लाइफ हो तो ऐसी'' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

राधिका आप्टे ने बॉलीवुड में धीरे-धीरे अपने लिए एक अलग जगह बना ली है। राधिका ने फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन जल्द ही राधिका ने बॉलीवुड में कम फिल्में कर किनारा कर लिया।
View this post on InstagramAnother one for @vogueindia by @ashishnshah #throwback #blacknwhite
A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on
लेकिन राधिका इन दिनों वेब सिरीज में काम कर रही हैं। बॉलीवुड में राधिका को पैडमैन गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। राधिका ने कई वेब सिरीज 'लस्ट स्टोरीज', 'सेक्रेड गेम्स' आदि की हैं।
पिछले दिनों राधिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बॉडी ही उनकी इंस्ट्रूमेंट है। अब राधिका की इस तस्वीर ने साबित कर दिया है। हाल ही में राधिका ने एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उनका बोलड लुक साफ नजर आ रहा है। राधिका ने ये फोटो 'GQ मैगजीन' के लिए किया है।
View this post on InstagramA post shared by Radhika (@radhikaofficial) on
हाल ही में राधिका की फिल्म 'अंधाधुंध' रिलीज हुई है। जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। बता दें कि अंधाधुंध में राधिका के साथ तब्बू और आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। फिल्म बॉक्स ऑिस पर शानदार कमाई कर रही है।
View this post on InstagramA post shared by Radhika (@radhikaofficial) on
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App