Race 3 Box Office Collection Day1: ''रेस 3'' को नहीं मिली ईदी, जानिए कितने करोड़ कमाए
सलमान खान की ''रेस 3'' कल देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रेस 3 सिर्फ 27 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। हालांकि यह सलमान की साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

सलमान खान की 'रेस 3' कल देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है।
यदि हम फिल्म के फर्स्ट डे की कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुल 27 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ रेस 3 ओपनिग डे पर साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
. @BeingSalmanKhan once again proves his stamina at the Box office..#Race3 's Early Estimates for #India NBOC is the highest for 2018 - ₹ 27 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 16, 2018
इससे पहले बागी 2 के नाम यह खिताब हासिल था। बागी 2 ने ओपनिंग डे पर 25.10 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अगर हम फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो रेस 3 ने अमेरिका से 2.1 करोड़, न्यूजीलैंड से 47 लाख और ऑस्ट्रेलिया से 70 लाख रूपए का बिजनेस किया है।
#Race3 Day 1 Overseas BO:#Australia - US$102,854 (41 Screens)#NewZealand - US$68,779 (27 Screens)#USA - $310,468 (226 Locs) @ 9 PM EST..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 16, 2018
सलमान खान के फैंस को फिल्म भले ही ब्लॉक बस्टर लगी हो लेकिन आम जनता को फिल्म से जयादा कुछ हासिल नही हुआ। रेस 3 ने ओपनिंग डे पर काफी ज्यादा कमाई नही की। अगर हम सलमान की पिछली फिल्मों की बात करें तो सुल्तान ने फर्स्ट डे 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
इसके अलावा कई और फिल्में भी थी जो ओपनिंग डे पर लोगों पर अपना जादू छोड़ गई। लेकिन रेस 3 ने लोगों पर वह जलवा नही दिखाया जो फिल्म की रिलीज से पहले बरकरार था। अब वीकैंड को दो दिन बचे हुए हैं।
देखना होगा कि रेस 3 दोनों दिनों में कितना कमा पाती है। क्या आंकडे चौकांने वाले हो सकते हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा, डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल आदि कलाकर लीड रोल में हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App