Raazi Box Office Collection Day 3: राजी ने 30 करोड़ का आंकड़ा किया पार, दर्शकों को भाई आलिया की दमदार एक्टिंग
फिल्म राजी ने पहले ही वीकेंड पर 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जो कि शानदार बताया जा रहा है। फिल्म ''राजी'' ने तीन दिनों में ही अपना बजट पार कर लिया है और अब फिल्म जो भी कमाएगी वह प्रॉफिट का हिस्सा होगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 May 2018 10:24 AM GMT
इन दिनों हर जगह आलिया भट्ट की दमदार एक्टिंग और फिल्म 'राजी' की कहानी को लेकर बातें हो रही हैं। आलिया भट्ट की दमदार एक्टिंग और फिल्म की स्टोरी की वजह से फिल्म 'राजी' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट पूरा कर लिया है और नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है।
फिल्म ने पहले ही वीकेंड पर 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जो कि शानदार बताया जा रहा है। फिल्म 'राजी' ने तीन दिनों में ही अपना बजट पार कर लिया है और अब फिल्म जो भी कमाएगी वह प्रॉफिट का हिस्सा होगा।
इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। वहीं दर्शकों की तरफ से भी अच्छी प्रतिक्रिया आ रही हैं। 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म को तरण आदर्श ने अपने रिव्यू में 4 स्टार दिए थे।
इसे भी पढ़ें: राज़ी रिव्यू: अक्षय कुमार पर भारी है आलिया का देश प्रेम
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े पर ट्वीट किया। तरण ने लिखा है कि 'राजी' का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को 50.07 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिला।
सुपर स्ट्रॉन्ग माउथ पब्लिसिटी सुपर स्ट्रॉन्ग बिजनेस में बदल रही है। फिल्म के ओपनिंग वीकेंड में ही 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेने की उम्मीद है।
#Raazi continues its SPLENDID RUN... Witnesses 50.07% growth on Sat... The SUPER-STRONG word of mouth is translating into SUPER-SOLID biz... Expected to collect ₹ 31 cr+ in its opening weekend... Fri 7.53 cr, Sat 11.30 cr. Total: ₹ 18.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 13, 2018
इस फिल्म में आलिया भट्ट ने अपने किरदार जहमत को इस तरह से निभाया है कि लोग दिल से उनके कैरेक्टर के साथ जुड़ गएं हैं। फिल्म में दो देशों के बीच युद्ध की वजह से कितना कुछ खोना पड़ता है। यह बहुत अच्छे से दिखाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story