Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

प्रियंका चोपड़ा को निक जोनस ने दिया ये स्पेशल गिफ्ट, फोटो शेयर कर बोलीं- 'बेस्ट हसबैंड एवर...'

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फैन्स के बीच काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। वह फैन्स से सोशल मीडिया पर कनेक्ट होने का मौका नहीं छोड़ती हैं। इस बीच प्रियंका अपने पति पर प्यार लूटाती नजर आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा को निक जोनस ने दिया ये स्पेशल गिफ्ट, फोटो शेयर कर बोलीं- बेस्ट हसबैंड एवर...
X

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फैन्स के बीच काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। वह फैन्स से सोशल मीडिया पर कनेक्ट होने का मौका नहीं छोड़ती हैं। इस बीच प्रियंका अपने पति पर प्यार लूटाती नजर आ रही हैं। जी हां, हम आपको बता रहे हैं कि आखिर पूरी बात क्या है। वैसे तो प्रियंका और उनके उनके पति निक दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और एक-दूसरे के फोटो पर कमेन्ट करते नजर आते हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और है।

दरअसल एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें उन्हें एक एटीवी में देखा जा सकता है। आलिशान गाड़ी में बैठी प्रियंका टशन मार रही है और गाड़ी के साइड में लिखा है, 'मिसेज जोनस'। प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए आगे खुलासा किया कि उनके पति निक जोनस ने उन्हें नई कार गिफ्ट की है। इतना ही नहीं, हैशटैग में उन्होंने निक को 'सबसे अच्छा पति' बताते हुए उन पर प्यार बरसाया। प्रियंका अपने फ्यूचरिस्टिक दिखने वाले स्टील ग्रे गाड़ी में सुपर स्टाइलिश लग रही हैं।

एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "अब ये हुई न राइड। थैंक्यू निक जोनस हमेशा मेरे कूल लगने में मेरी मदद करने के लिए। हैशटैग 'बेस्ट हसबैंड एवर', 'सेट लाइफ' और 'सिटाडेल'।"

पोस्ट को देख यही लग रहा है कि निक ने प्रियंका को कार इसलिए दी है ताकि वह अपनी आगामी सीरिज 'सिटाडेल' के सेट पर आसानी से जा सकें। प्रियंका इस सीरिज की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के अभिनेता रिचर्ड मैडेन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और वह प्रशंसकों को अपने एक्शन से भरपूर नए रूप की झलक लगातार दिखा रही हैं। इस साल की शुरुआत में, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा को सेरोगेसी के जरिए स्वागत किया है।

और पढ़ें
Next Story