23 को केंद्र सरकार और 24 को पीएम नरेंद्र मोदी की किस्मत का होगा फैसला
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक' पिछले काफी समय से बन कर तैयार है, लेकिन फिल्म को रिलीज के लिए लम्बी जंग लड़नी पड़ी है। लोकसभा चुनावों को लेकर फिल्म को भारी विरोध के सामना करना पड़ा है। लेकिन फिल्म के मेकर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' अब 24 मई को रिलीज होने जा रही है।

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक' पिछले काफी समय से बन कर तैयार है, लेकिन फिल्म को रिलीज के लिए लम्बी जंग लड़नी पड़ी है। लोकसभा चुनावों को लेकर फिल्म को भारी विरोध के सामना करना पड़ा है। लेकिन फिल्म के मेकर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' अब 24 मई को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। फिल्म लोकसभा चुनावों के परिणामो के ठीक एक दिन बाद 24 मई को रिलीज होगी। आपको बता दे कि फिल्म को भारी सियासी विरोध का सामना करना पड़ा है। विपक्षी दलों ने फिल्म को मौजूदा सरकार की छवि चमकाने के उद्देश्य से प्रेरित और साजिश तक कहा था । फिल्म पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर इलेक्शन कमिशन के आदेश पर रोक दी गयी थी।
फिल्म के मेकर्स और नरेंद्र मोदी के किरदार निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबरॉय इलेक्शन कमिशन के दफ्तर भी पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात असफल रही। फिल्म को लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम घोषित होने तक रोक दिया गया था। 19 मई को लोकसभा चुनाव खत्म हो रहे हैं और 23 मई को परिणाम घोषित हो जायेंगे, इसी के बाद फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
बॉलीवुड में अक्सर देखा जाता है कि विवादों में फसने के बाद दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता काफी बढ़ जाती है जिसका फिल्म को फायदा होता है। लेकिन 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक पिछले काफी समय से उलझनो में फसी हुई है ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कितना फायदा होगा ये फिल्म की रिलीज के बाद साफ हो जायेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App