Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कांस फिल्म फेस्टिवल: दीपिका का ये लुक देखकर थम जाएंगी आपकी सांसे

पीकू की इस खूबसूरत और शोख अदाकारा ने लोरियल के ब्रांड अम्बेसडर के तौर पर समारोह में रेड कारपेट पर सभी को चौंकाया।

कांस फिल्म फेस्टिवल: दीपिका का ये लुक देखकर थम जाएंगी आपकी सांसे
X
कांस फिल्म फेस्टिवल में सभी फ़िल्मी सितारों ने रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरे। इस मौके पर बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण ने भी रेड कारपेट पर चहलकदमी की। कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका ने जहां भारत का प्रतिनिधित्व किया वहीँ उनकी शोख अदाओं ने हर किसी को ठंढी आहें भरने पर मजबूर कर दिया। पीकू की इस खूबसूरत और शोख अदाकारा ने लोरियल के ब्रांड अम्बेसडर के तौर पर समारोह में रेड कारपेट पर सभी को चौंकाया। गौरतलब है कि यह फिल्म जगत का 70वां कांस महोत्सव है जिसकी शरुआत 17 मई को फ्रेंच में हुई। कांस फिल्म फेस्टिवल की सुरमई शाम तब और भी रंगीन हो उठी जब दीपिका ने रेड कारपेट पर वाइन कलर के गाउन में जलवे बिखेरे।
और पढ़ें
Next Story