Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

'पठान' की उड़ान के बाद बॉलीवुड के इन स्टार्स की भी बढ़ी उम्मीदें, बेसब्री से कर रहे एक हिट का इंतजार

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पठान (Pathaan) फिल्म के जरिए धमाकेदार वापसी की हैं। इसके बाद अब बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्हें एक हिट का बेसब्री से इंतजार है।

pathaan gives shah rukh khan big comeback now akshay kumar to sidharth malhotra need a hit on box office
X

बॉलीवुड सेलेब्स अक्षय कुमार से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पठान (Pathaan) फिल्म के जरिए धमाकेदार वापसी की हैं। दीपिका-शाहरुख की मूवी का क्रेज लोगों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी SRK ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। ऐसा कहना भी लाजमी होगा कि शाहरुख की फिल्म ने बॉलीवुड पर लगे ग्रहण को भी खत्म कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कुछ पॉपुलर सेलेब्स भी है, जिनकी ज्यादातर फिल्म लंबे समय से सिनेमाघरों में फ्लॉप हो रही है। दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) तक एक्टर एक हिट के लिए भी तरस गए हैं। पठान की सफता के बाद इनकी उम्मीदें भी अपनी फिल्म को लेकर बढ़ चुकी है।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से पॉपुलर अभिनेता अक्षय कुमार के लिए साल 2022 फिल्मी करियर के हिसाब से काफी ज्यादा खराब रहा है। उनकी कुल चार फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इनमें बच्चन पांडे (Bachchan Pandey), सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj), रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) और राम सेतु (Ram Setu) जैसी फिल्में शामिल थी। हालांकि, चारों में से कोई भी हिट नहीं हो पाई। ऐसे में एक्टर को साल 2023 से एक हिट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि 24 फरवरी को अक्षय कुमार की 'सेल्फी' (Selfie) फिल्म रिलीज होने वाली है। इसमें वह सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।

रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की गिनती बॉलीवुड के उन सेलेब्स में की जाती है, जिनकी मौजुदगी किसी भी फिल्म को सुपहिट करवाने के लिए काफी होती है। लेकिन इन दिनों रणवीर की फिल्में भी कोई खास कमाल थिएटर्स में नहीं दिखा पाई है। हाल ही में आई सर्कस फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई है। ऐसे में एक्टर को सुपरहिट फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान कायम करने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। उनकी विक्रम वेधा फिल्म बूरी तरह से फ्लॉप हुई थी। ऋतिक के फैंस की नजरें उनकी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' पर है। इस फिल्म से उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म उनकी धमाकेदार वापसी करवाने वाली है।

आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड के हैंडसम हंक आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार दम तोड़ती नजर आ रही है। कभी बैक-टु-बैक हिट फिल्में देने वाले एक्टर अपने करियर में एक हिट के लिए इंतजार कर रहे हैं। बीते साल आयुष्मान की अनेक, डॉक्टर जी और एन एक्शन हीरो आई। हालांकि, उनकी तीनों ही फिल्में फ्लॉप हुई। अब इस साल एक्टर ड्रीम गर्ल 2 में नजर आने वाले हैं। बता दें कि ड्रीम गर्ल काफी सफल रही थी। ऐसे में ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) से मेकर्स और उनके फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा

साल 2022 में ओटीटी पर आई शेरशाह के बाद सिद्धार्थ की थैंक गॉड सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लेकिन फिल्म लोगों के बीच कोई बड़ा धमाल मचाने सफल नहीं रहीं। इस साल जनवरी में ओटीटी पर आई मिशन मजनू को भी कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। अब एक्टर को पूरी उम्मीद अपनी अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' से है।


और पढ़ें
Next Story