Diana Penty Exclusie Interview: डायना ने बताए जॉन अब्राहम के सिक्रेट्स, अपनी एक्टिंग को लेकर कही ये बड़ी बात
डायना पेंटी ने छह साल के अपने बॉलीवुड करियर में फिल्म ‘कॉकटेल’,‘हैप्पी भाग जाएगी’ और ‘सेंट्रल जेल’ जैसी फिल्में ही की हैं। अब वह फिल्म ‘परमाणु’ में नजर आ रही हैं। इसमें उनका किरदार बहुत दमदार है।

डायना पेंटी ने छह साल के अपने बॉलीवुड करियर में फिल्म ‘कॉकटेल’,‘हैप्पी भाग जाएगी’ और ‘सेंट्रल जेल’ जैसी फिल्में ही की हैं। अब वह फिल्म ‘परमाणु’ में नजर आ रही हैं। इसमें उनका किरदार बहुत दमदार है। फिल्म में जॉन अब्राहम भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं। पेश है डायना पेंटी से हुई बातचीत के चुनिंदा अंश-
फिल्म ‘परमाणु’ रिलीज से पहले विवाद में फंस गई थी, तब आपको कैसा लगा?
जब फिल्म ‘परमाणु’ विवादों में फंसी तो मैं बहुत निराश हुई। अब विवाद दूर हो गए हैं। यह बात मेरे लिए, जॉन के लिए और पूरी टीम के लिए राहत की बात है।
यह फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है। ‘परमाणु’ में मेरा बहुत अहम किरदार है। फिल्म में देश के परमाणु शक्तिसंपन्न बनने की कहानी है। हम चाहते हैं कि यंग जनरेशन को इस बारे में पता चले।
फिल्म में आपका किरदार क्या है?
मेरे किरदार का नाम नकुल है। वह जॉन अब्राहम की टीम में एक ऑफिसर है। डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने पोखरण में किए परमाणु टेस्ट पर बेस्ड यह फिल्म बनाई है। इसमें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम नहीं बदला और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App