POCSO एक्ट की मार झेल रहे पेपोन की ''घर-वापसी'', रिलीज किया नया गाना, जानें क्या है मामला
सिंगिंग रिएलिटी शो वॉयस इंडिया स्टार किड्स के जज और सिंगर पापोन बीते महीने एक विवाद से घिरे रहने के बाद पेपोन अब फिर से एक्टिव हो चुके हैं। बता दें कि हाल ही में पेपोन का एक गाना रिलीज हुआ है।

सिंगिंग रिएलिटी शो 'वॉयस इंडिया स्टार किड्स' के जज और सिंगर पापोन बीते महीने एक विवाद से घिरे रहने के बाद पेपोन अब फिर से एक्टिव हो चुके हैं। बता दें कि हाल ही में पेपोन का एक गाना रिलीज हुआ है।
इस गाने को दो भाषाओं हिंदी और असम में रिलीज किया गया है। अपने नए गाने के रिलीज परह पेपोन कहते हैं कि गाने को दोनों भाषाओं में रिलीज करना मेरे लिए यह बड़ा ही अद्भूत अनुभव था।
साथ ही पेपोन कहते हैं कि मैं आशा करता हूं कि लोग मेरे नए दोनों गाने को पसंद और प्यार देंगे। बता दें कि यग गाना III Smoking Barrels के बैनर तले बबने वाली फिल्म का है।
गाने का नाम ये तिश्रगी है। यह एक रॉक और कंटेम्पररी गाना है। वैसे पेपोन हमेशा रॉक गानों को ही गाते नजर आएं हैं। उन्होंने बॉलीवुड को पॉप सिंगिंग में ही पिरोया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App