''पद्मावती'' में दीपिका पादुकोण के लुक को लेकर माधुरी दीक्षित ने कही ये बड़ी बात
दीपिका पादुकोण की फिल्म ''पद्मावती'' का घूमर सॉन्ग इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड की धक धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण की एक मराठी फिल्म पुरस्कार समारोह में मुलाकात हुई, जहां दोनों ने एक साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
माधुरी दीक्षित ने दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि वह पद्मावती के घूमर गाने में बेहद खूबसूरत लग रही है।
माधुरी ने कहा कि दीपिका दिल से अपने किरदार को निभाती हैं, वह हमेशा नए नए एक्सपेरिमेंट करती हैं। पद्मावती के निर्माताओं ने हाल ही में दीपिका के गीत घूमर को रिलीज़ किया था।
इसे भी पढ़ेंः Bigg Boss 11: अर्शी खान की खुली पोल, जिस्मफरोशी के केस में हुई थी गिरफ्तार
जिस तरह से दीपिका इस गाने में नज़र आ रही है, जिस तरह से उन्होंने लोक नृत्य पेश किया है और जिस अनुग्रह के साथ दीपिका ने अपना डांस दिखाया उसे बड़े पैमाने पर सरहाया जा रहा है।
लेकिन दीपिका को मिल रही तारीफ तब ओर खास बन गई जब स्वयं माधुरी दीक्षित ने दीपिका की तारिफ की जो खुद 'मार डाला' और 'डोला रे डोला' में अपने अद्धभुत अंदाज़ और अपनी मतवाली आंखों के लिए जानी जाती है।
दीपिका के घूमर गीत ने बहुत ही कम समय में 10 मिलियन से ज्यादा लोगों को अपने खाते में जोड़ लिए है और दीपिका के गीत को पहले गीत के रूप में रिलीज करने का निर्माता के निर्णय को काफी सरहाया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App