रिलीज से पहले ''पद्मावत'' हुई Leak, रणवीर सिंह का भयानक रूप देख कांप उठेंगे आप
संजय लीला भंसाली की मेगा बजट फिल्म पद्मावत चौतरफा विवादों से घिरी हुई है। इन सबके बीच फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।

संजय लीला भंसाली की मेगा बजट फिल्म पद्मावती को लेकर चारो तरफ घमासान मचा हुआ है। हाल ही में सर्वोच्च अदालत ने राज्यों द्वारा फिल्म पर लगाए गए बैन को असंवैधानिक घोषित कर दिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश भी दिया कि पूरे देश में पद्मावत कहीं भी बैन नहीं होगी।
आपको बता दें कि इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही लीक हो गया है। ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि अलाउद्दीन खिलजी यानी रणवीर सिंह का है।
padmavat leak वीडियो
आपको बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभां रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में रणवीर काफी इंटेस और क्रूर लुक दिखाई दे रहा है।
वीडियो में रणवीर कहते हुए दिख रहे हैं कि हम खिलजियों ने साथ मिलकर एक ही खवाब देखा था कि एक दि्न हमारा परचम सारे जहां में लहराएगा। ये वीडियो अब हर तरफ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।
And here is yet another latest classic promo of #Padmaavat. This features @RanveerOfficial aka Alauddin Khilji and gives us the glimpse of Ranveer's power-packed performance that we are going to experience in this magnum opus from 25th January onwards worldwide. pic.twitter.com/GjeCMhlUsD
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) January 19, 2018
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर औऱ रणवीर सिंह के अभिनय से सजी फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App