अक्षय कुमार ने ''पैडमैन'' की तारीख बदलने के बाद लिया बड़ा फैसला
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। यह फिल्म मासिक धर्म के दौरान महिलाओं की स्वच्छता का संदेश देती है।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। यह फिल्म मासिक धर्म के दौरान महिलाओं की स्वच्छता का संदेश देती है।
फिल्म निर्माताओं ने तय किया है कि पैडमैन की साइकिल नीलाम की जाएगी और इससे अर्जित हुई रकम एक सामाजिक संस्था को दान कर दी जाएगी। इस साइकिल नीलामी की जानकारी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर की है।
यह भी पढ़ें- पद्मावत विवाद: करणी सेना का दावा, भंसाली ने 'पद्मावत' देखने का भेजा न्यौता
साइकिल की नीलामी एक वेबसाइट के माध्यम से की जा रही है, जिसका लिंक अक्षय कुमार ने दिया है। नीलामी से हुई कमाई को लाड़ली नाम के अभियान को दान कर दिया जाएगा, जो बच्चियों के कल्याण के लिए पॉप्यूलेशन फर्स्ट नाम की संस्था चलाती है।
Bid for this #Padman cycle featured in my movie on https://t.co/tVlULPZIYY and the proceedings go for supporting women empowerment to "Laadli - a girl child campaign by Population First"@PadManTheFilm @SonyPicsIndia @kriarj pic.twitter.com/dI9hVsTiGY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 20 January 2018
वेबसाइट पर दी गयी शर्तों के मुताबिक यह नीलामी 20 फरवरी तक इस वेबसाइट पर लाइव रहेगी। नीलामी बंद होने के बाद 45 घंटों अर्थात 22 फरवरी को 3 बजे तक विजेता को तय राशि जमा करवानी होगी। 7 से 10 दिन के भीतर साइकिल विजेता के यहां पहुंचा दी जाएगी।
फिल्म पैडमैन में अक्षय ज्यादातर एक पुरानी साइकिल की सवारी करते नजर आ रहे हैं। उनकी पत्नी बनीं राधिका आप्टे को इसी साइकिल पर घुमा रहे हैं। साइकिल पैड मेन में अक्षय की साथी है, जो उनके किरदार को ढालने में मदद करती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App