Padmaavat Collection Day 11: शाहिद-रणवीर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई ''पद्मावत'', जानिए कितने करोड़ कमाए
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत अपने रिलीज के दूसरे हफ्तें में धुआंधार कमाई कर रही है। पद्मावत रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है।

संजय लीला भंसाली कि विवादित फिल्म पद्मावत आए दिन बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड बना रही है। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्म को देश ही नहीं विदेश में भी काफी पसंद किया जा रहा है। रिलीज के पहले हफ्ते में 166.50 करोड़ बटोरने वाली इस विवादित फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते की शुरूआत भी बेहद जबरदस्त ढंग से की है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-
ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म पद्मावत ने अपने रिलीज के दूसरे रविवार यानी 11वें दिन 18 करोड़ रूपए की कमाई की है। इसी के साथ पद्मावत की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 210.50 करोड़ पहुंच गई है।
रमेश बाला के मुताबिक पद्मावत बॉलीवुड की ऐसी 15वीं फिल्म बन चुकी है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
By early estimates, #Padmaavat has done ₹ 18 cr Nett on Sunday - Feb 4th in India..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 5, 2018
Taking the total to ₹ 210.50 cr.
15th Hindi movie to do ₹ 200+ Cr Nett India..@deepikapadukone 's 3rd..
1st for Dir #SLB @RanveerOfficial and @shahidkapoor
200 करोड़ क्लब में शामिल हए शाहिद-रणवीर-
आपको बता दें कि पद्मावत शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के करियर की पहली फिल्म है जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। वहीं पद्मावत दीपिका पादुकोण के करियर की तीसरी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।
आपको बता दें कि 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज पद्मावत अब तक अब तक राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई है। हालांकि, अब करणी सेना ने फिल्म का विरोध बंद कर दिया है, इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही 'पद्मावत' इन तीन राज्यों में रिलीज होकर, शानदार कमाई करेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App