Oscars 2019: मैक्सिकन फिल्म ''रोमा'' को विदेशी फिल्म कैटगरी का ऑस्कर
दुनिया के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर अवॉर्ड का 91वां संस्करण 24 फरवरी को अमेरिका के कैलिफॉर्निया के डॉल्बी थिअटर में आयोजित हुआ। ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान के दौरान मैक्सिकन फिल्म ''रोमा'' को विदेशी फिल्म कैटगरी का ऑस्कर मिला।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Feb 2019 8:39 AM GMT
दुनिया के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award 2019) का 91वां संस्करण 24 फरवरी को अमेरिका (America) के कैलिफॉर्निया (California) के डॉल्बी थिअटर में आयोजित हुआ। ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान के दौरान मैक्सिकन फिल्म 'रोमा' (Film Roma) को विदेशी फिल्म कैटगरी का ऑस्कर मिला। वहीं फिल्म को बेस्ट सिनेमटॉग्रफी का भी अवॉर्ड मिला। इस कार्यक्रम का प्रचारण 25 फरवरी को भारतीय टीवी चैनलों पर होगा। इन अवॉर्ड्स का ऑफिशियल नाम ‘एकेडमी अवॉर्ड्स’ है।

जानें किसे मिला है कौन-कौन से अवॉर्ड
स्पाइडरमैन: इन टु द स्पाइडर-वर्से ने जीता बेस्ट एनिमेटेड फीचर अवॉर्ड का अवॉर्ड
मेहरशला अली को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड
फिल्म Bohemian Rhapsody के लिए जॉन ऑटमन ने जीता बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड
इस साल फिल्म रोमा ने दो अवॉर्ड जीते, बेस्ट सिनमेटोग्राफी अवॉर्ड भी अपना नाम किया।
फिल्म ब्लैक पेंथर को मिला बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टायल के लिए मिला फिल्म वाइस को ऑस्करग्रेग कैनम
बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए रुथ कार्टर को मिला अवॉर्ड
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story