Bigg Boss 10: घर से बेघर हुए ओमजी, फूट-फूट के रोए मनु-मनवीर
इस हफ्ते ओम बाबा को एलिमिनेट किया गया है।
X
haribhoomi.comCreated On: 7 Nov 2016 12:00 AM GMT
मुंबई. 'बिग बॉस' के घर में हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले स्वामी ओमजी घर से बाहर हो गए हैं। इस हफ्ते ओम बाबा को एलिमिनेट किया गया है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उनका एलिमेनेशन 'बिग बॉस' के घर से हुआ है, शो से नहीं। दरअलस, 'बिग बॉस' में एक नए ट्विस्ट के साथ ओम बाबा को सीक्रिट रूम में भेजा गया है।
बाबा ने मोनालिसा संग पुल में की मस्ती
विवादित धर्मगुरु कभी अपने अजीबोगरीब दावों, कभी मोनालिसा संग पुल मस्ती, तो कभी अपने फनी डांस स्टेप्स को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं। यही वजह है कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बाबा अंत तक शो में बने रह सकते हैं क्योंकि वह अपने कारनामों से शो की टीआरपी जो बढ़ा रहे हैं।
हो सकती है बाबा की वापसी
ऐसे में उनका एलिमेशन काफी चौंकाने वाला था लेकिन अब बाबा जो कि सीक्रिट रूम में हैं तो आने वाले एपिसोड्स में क्या खास होगा ये देखने लायक होगा। वैसे बता दें कि पिछले सीजन में मंदाना करीमी को भी सीक्रिट रूम में भेजा गया था, जहां से वापस आने के बाद घर में रिश्तों का समीकरण ही बदल गया था। उम्मीद करते हैं कि बाबा की वापसी भी कुछ ऐसी ही होगी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story