अपने पहले टीवी शो ''युद्ध'' में अमिताभ ने नहीं किया मेकअप
अमिताभ ने कहा कि सीन के मुताबिक यदि हमारे चेहरे में कोई कमी थी भी तो उसे छुपाने की जरूरत नहीं थी।

X
मुंबई. अभिनय के महानायक पहली बार छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बने सीरियल 'युद्ध' में काम किया है। खबर है कि अमिताभ इस सीरियल में मेकअप नहीं किया है। अमिताभ के अनुसार यह निर्णय खुद निर्देशक ने लिया है। निर्देशक के इस फैसले का स्वागत अन्य कलाकरों ने भी किया है।
निर्णय का स्वागत करते हुए बिग बी ने अपने बयान में कहा, 'सीन में वास्तविकता लाने के लिए ही निर्देशक की तरफ से ऐसा निर्णय लिया गया था, इसलिए अभिनेताओं के लिए भी वास्तविक दिखना जरुरी था। जिस तरह से सीन्स को दिखाया जाना था, उसके लिए किसी विशेष प्रयास की जरुरत नहीं थी।
सीन के मुताबिक यदि हमारे चेहरे में ऐसी कोई कमी थी भी, तो उसे छुपाने की जरुरत नहीं थी और इनका प्रभाव कार्यक्रम में भी नजर आता है।' सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'युद्ध' में अमिताभ के अलावा सारिका, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, के.के.मेनन, तिग्मांशू धूलिया, जाकिर हुसैन की भी अहम भूमिकायें है। यह सीरियल जुलाई में प्रसारित हो सकता है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, 'युद्ध' में क्या है खास -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story