पति निक जोनस का बर्थडे सेलिब्रेट करने US पहुंची प्रियंका चोपड़ा, देखें फोटोज़
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस काफी खबरों में रहती है। कभी उनकी कोई फोटो वायरल होती है तो कभी किसी फिल्म की खबर को लेकर के एक्ट्रेस चर्चा में आ जाती हैं। इस बार फिर एक्ट्रेस खबरों में हैं। दरअसल एक्ट्रेस की यूएस को जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुछ फोटोज़ सामने आईं हैं।

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) काफी खबरों में रहती है। कभी उनकी कोई फोटो वायरल होती है तो कभी किसी फिल्म की खबर को लेकर के एक्ट्रेस चर्चा में आ जाती हैं। इस बार फिर एक्ट्रेस खबरों में हैं। दरअसल एक्ट्रेस की यूएस (US) के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (John F Kennedy International Airport) से कुछ फोटोज़ सामने आईं हैं। प्रियंका के किसी फैन ने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
प्रियंका के पति निक जोनस (Nick Jonas) गुरुवार को 29 साल के हो रहे हैं और एक्ट्रेस उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए लंदन से यूएस पहुंची है। फोटोज़ में प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक लेगिंग्स के साथ एनिमल प्रिंटेड क्रिश्चियन डायर स्वेटशर्ट पहनी हुई है और एक्ट्रेस ने कमर पर काली जैकेट बांधी हुई थी। इसके साथ ही प्रियंका ने मैचिंग कैप और मास्क के साथ ब्लैक बूट्स कैरी किए हुए थे। इस दौरान प्रियंका ने एक शोल्डर बैग और एक ट्रॉली बैग भी साथ लिया हुआ था।
आपको बता दें कि अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते प्रियंका इस साल ज्यादातर समय लंदन में रही हैं। वहीं अमेरिकन सिंगर निक जोनस अपने ब्रदर्स के साथ रिमेम्बर दिस टूर कॉन्सर्ट (Remember This Tour Concert) के लिए अमेरिका के शहरों का दौरा कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अमेरिका पहुंची थी जहां वह पति निक के पास पहुंच गयी थी। इस दौरान वह एक्ट्रेस निक के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल हुईं थी। वहीं इस महीने की शुरुआत में प्रियंका ने निक और बाकी लोगों के साथ गोल्फ खेलते हुए फोटोज़ शेयर की थी। इन फोटोज़ में निक के भाई केविन जोनस (Kevin Jonas) के साथ सिंगर के फ्रेंड जॉन लॉयड टेलर (John Lloyd Taylor) और क्रिस हार्ट (Chris Hart) भी थे।