Birthday Special: 'एक हजारों में मेरी बहना' से पॉपुलर हुई Nia Sharma, आज करोड़ों में है नेटवर्थ
टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आज निया अपना 32 वां जन्मदिन मना रही हैं। निया उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शामिल है, जिन्होंने अनोखे अंदाज में खुद को पेश किया और फैंस के दिलों पर राज किया। इस रिपोर्ट में एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बताएंगे..

Nia Sharma Birthday Special: टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आज निया अपना 32 वां जन्मदिन मना रही हैं। निया उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शामिल है, जिन्होंने अनोखे अंदाज में खुद को पेश किया और फैंस के दिलों पर राज किया। 17 सितंबर 1990 में उनका जन्म दिल्ली में हुआ था। इस रिपोर्ट में एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बताएंगे।
इस टीवी सीरियल से पॉपुलर हुई निया
निया शर्मा के नाम से टेलीविजन इंडस्ट्री (television industry) में जानी जाने वाली एक्ट्रेस का असली नाम नेहा शर्मा था। हालांकि इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। आज एक्ट्रेस निया शर्मा के नाम से काफी ज्यादा पॉपुलर है। बता दें कि निया शर्मा ने 2010 में स्टार प्लस के शो 'काली- एक अग्निपरीक्षा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2011 में 'एक हजारों में मेरी बहना है' से निया शर्मा ने अपनी पहचान घर-घर में बनाई। एक्ट्रेस का इस सीरियल में मानवी चौधरी का किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि आज तक भी फैंस इस शो को नहीं भुला पाए हैं।
निया शर्मा की नेटवर्थ
निया शर्मा इन दिनों झलक दिखला जा में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई है। एक्ट्रेस की हर वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होती रहती है। टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निया शर्मा की नेटवर्थ (Networth) 59 करोड़ रुपये हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनकी 1 महीने की कमाई 30 लाख से ज्यादा है। पॉपुलर अभिनेत्री निया टीवी सीरियल के अलावा विज्ञापनों से भी लाखों रुपए कमाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस किसी भी शो के एक एपिसोड के लिए 80 हजार चार्ज करती हैं। निया के कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल है। साथ ही मुंबई में उनका एक आलीशान घर भी है।