Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PHOTOS: निया शर्मा के इन बोल्ड फोटोशूट से इंटरनेट का पारा बढ़ा, आपका भी छूट जाएगा पसीना

निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडया पर अपनी फोटोज से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। इस पूरे साल एक्ट्रेस की तमाम अलग-अलग लुक की आउटफिट ने दर्शकों का ध्यान खींचा। आप भी देखिए निया शर्मा की कुछ शानदार फोटोज...

nia sharma bold photoshoot of year 2022 trending on social media
X

PHOTOS: निया शर्मा के इन बोल्ड फोटोशूट से इंटरनेट का पारा बढ़ा, आपका भी छूट जाएगा पसीना

Nia Sharma Photos: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने सीरियल और शोज की बदौलत लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं। अभिनेत्री अपनी बोल्ड अदाओं से इंटरनेट को हिलाने के लिए भी जानी जाती है। साल 2022 में टीवी की बोल्ड अदाओं को दिखाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल निया का खूब जलवा देखने को मिला। फैंस को अपनी लेटेस्ट आउटफिट से एक्ट्रेस दीवाना बना देती है। इस खास रिपोर्ट में बात एक्ट्रेस की उन तमाम फोटोज की कर रहे हैं, जिनका जिक्र पूरे साल खूब हुआ है।


निया शर्मा का नाम सामने आते ही उनके टीवी सीरियल्स याद आ जाते हैं। अपनी बोल्ड अदाओं और ग्लैमरस लुक का प्रदर्शन खुलेआम करने वाली अभिनेत्री हॉलीवुड हसीनाओं से भी चार कदम आगे हैं। इसका सबूत आज आपको एक्ट्रेस की फोटोज शेयर कर दे रहे हैं। निया की वो ड्रेस तो आपको भी याद होगी, जिसमें वह केवल टावल लपेटकर अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज ने काफी ज्यादा तहलका मचा दिया था।


हाल ही में निया शर्मा ने ब्रा लेस टॉप पहन अपने हुस्न का जलवा दिखाया है। एक्ट्रेस के चाहने वाले तो चाहकर भी फोटोज से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) पर हर बार की तरह निया की फोटोज ने तहलका मचा रखा है। निया अपनी आउटफिट के अलावा झलक दिखला जा में भी बतौर डांसर शामिल हुई थीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस फिनाले तक भी पहुंची थीं। हालांकि, जीत का खिताब गुंजन ने अपने नाम कर लिया था।


पार्टी आउटफिट से लेकर हर ड्रेस की वजह से निया शर्मा लोगों का ध्यान खींचती रहती है। साल 2023 हम सभी की जिंदगी में दस्तक देने वाला है। इससे पहले हर किसी का ध्यान तो निया की बोल्ड लुक पर टिक गया है। ब्लैक कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस ने किलर पोज देते हुए अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट किया है। उनके चाहने वालों के बीच इन फोटोज का खूब जिक्र भी हुआ था।


बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी एक्ट्रेस अपनी बिकिनी लुक की फोटोज जरूर शेयर करती है। निया भी अपना बिकिनी लुक फ्लॉन्ट करने में किसी से पीछे नहीं है। इसका साफ उदाहरण एक्ट्रेस की तस्वीरों में देखने को मिल सकता है। लेटेस्ट फोटोज को देखने के बाद समझा जा सकता है कि निया शर्मा अपनी लुक से लोगों का ध्यान खींचने में बिल्कुल भी पीछे नहीं है। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर लोगों का ध्यान उनकी बिकिनी लुक की फोटोज ने खींच लिया था।

और पढ़ें
Sahil

Sahil

दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।


Next Story