बिग बॉस सीजन 11 का दूसरा प्रोमो रिलीज, चल रहा है सलमान का चक्कर
रियलिटी शो ''बिग बॉस'' के सीजन 11 का दूसरा प्रोमो रिलीज हो गया है।

सलमान खान ने टीवी पर क्या कदम रखे शो ही हिट हो गया। टेलीविजन के सबसे मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 11 का दूसरा प्रोमो रिलीज हो गया है।
शो का एक नया प्रोमो बिग बॉस की थीम पड़ोसी की झलक दिखा रहा है। इस बार पड़ोसियों के बारह बजाने के लिए सलमान खान ने पूरी तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें- इस फिल्म में सलमान खान होंगे खतरनाक विलेन
प्रोमो में दिखाया गया कि कैसे पड़ोसियों को अपनी जिदंगी से दूसरों की जिदंगी में दिलचस्पी होती है। वीडियो में सलमान खान जैसे ही अपने घर में ताला लगाकर सीढ़ियां उतरते हैं उनसे उनके पड़ोसी सवाल पूछते जाते हैं। सलमान सारे पड़ोसियों को जवाब दे रहे हैं।
.@BiggBoss ke ghar me neighbour? Ye kya hai naya chakkar? #BB11 Coming Soon @BeingSalmanKhan @iamappyfizz @oppomobileindia pic.twitter.com/yVuFNKC1vE
— COLORS (@ColorsTV) September 4, 2017
उनके इस सवाल पर पड़ोसी बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं। वीडियो के आखिर में सलमान कहते हैं इनको आपके घर की होती है सब खबर, इस बार बिग बॉस के घर होंगे नेबर, बिग बॉस सीजन 11, पड़ोसी आ रहे हैं बजाने बारह।
इस बार बिग बॉस सीजन 11 में कंटेस्ट का खुलासा नहीं हुआ है। शो में इस बार डबल धमाल होने वाला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App