Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Netflix की इन सीरीज को घरवालों के साथ देखने की न करें भूल, वरना हो जाएगी परिवार के सामने बेइज्जती

ओटीटी प्लेटफॉर्म की कुछ वेब सीरीज ऐसी हैं, जिन्हें आपको परिवार वालों के साथ देखने से बचना चाहिए। वैसे तो इन सीरीज की कहानी आपको बेहद पसंद आएगी। चलिए आपको बता देते हैं कि नेटफ्लिक्स की कौन सी सीरीज हैं, जिन्हें आपको परिवार के साथ गलती से भी नहीं देखना चाहिए।

netflix web series college romance to girls hostel watch private not with family
X

नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 

Netflix Web Series: बॉलीवुड फिल्मों के बाद लोगों के बीच ओटीटी सीरीज का क्रेज देखने को मिलता है। थिएटर्स में फिल्म देखने जाने की जगह लोग घर में बैठकर फिल्में देखना बेहद पसंद करते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो से लेकर नेटफ्लिक्स तक कई प्लेटफॉर्म हैं। जहां ढेर सारी सीरीज उपल्बध है। आप भी जानते होंगे कि OTT पर मौजुद कंटेंट में खुलकर बातें बोली जाती है। हालांकि, कुछ सीरीज ऐसी भी होती है, जिन्हें आप अपने परिवार के साथ बैठकर आसानी से देख सकते हैं। लेकिन ज्यादातर वेब सीरीज बोल्ड होती है, जिन्हें आप अपने परिवार के साथ भूलकर भी ना देखें। आपके साथ उन तमाम सीरीज के नाम शेयर कर रहे हैं।

शी

शी नाम की सीरीज एक साधारण सी दिखने वाली महिला पुलिस की कहानी पर आधारित है, जो खुद के लड़की होने का फायदा उठाती है और क्रिमिनल का सफाया करती है। इसकी स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो इसमें अदिति पोहनकर, विजय वर्मा लीड रोल की भूमिका में हैं। लेकिन इस वेब सीरीज में कई ऐसे सीन्स भी है, जिन्हें आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं।

कॉलेज रोमांस

इस सीरीज में कॉलेज लाइफ को दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को सबसे ज्यादा रेटिंग दी गई है। इसके नाम से ही पता चलता है कि यह युवाओं के ग्रुप की कहानी है, जो अपनी कॉलेज लाइफ को प्यार, हंसी और यादों की तलाश में गुजारते हैं। इस सीरीज को ज्यादातर लोगों को लगेगा कि इसका सीधा जुड़ाव उनकी जिंदगी की कहानी से भी है।

गर्ल्स हॉस्टल

इस वेब सीरीज के नाम से ही समझा जा सकता है कि ये लड़कियों की हॉस्टल लाइफ पर आधारित है, जो अपने परिवार से दूर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। सीरीज के पहले एपिसोड का नाम द ब्रा चोर है। इसके एपिसोड का नाम सुनने के बाद आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि ये परिवार के साथ देखने लायक है या नहीं। इसमें कॉलेज लाइफ की पूरी जर्नी को दिखाया गया है।

इनमेट्स

इनमेट्स के बारे में बात करें तो यह तीन मजेदार रूममेट्स की कहानी है। इस सीरीज के कुल पांच एपिसोड है। लेकिन इनमें उन लड़कों की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशन लाइफ के बारे में विस्तार से दिखाया गया है। इसके ट्रेलर को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप इसे इंजॉय जरूर करेंगे। लेकिन परिवार के साथ बिल्कुल भी नहीं देख पाएंगे।


और पढ़ें
Next Story