जब बीच डांस में ही इस सिंगर के साथ हुआ कुछ ऐसा, कहा- ''मैं नहीं कर सकती हैंडल''!
जब बॉलीवुड की इस सिंगर के साथ बीच डांस में ही हो गया कुछ ऐसा। लोगों ने किए जमकर कमैंट। सिंगर ने खुद कहा कि मैं अब और हैंडल नहीं कर सकती।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 Aug 2018 4:10 PM GMT
मशहूर सिंगर नीति मोहन इन दिनों बॉलीवुड से दूर हैं। लेकिन वह देश-विदेश में कई कॉन्सर्ट्स करती दिख रही हैं। इन दिनों नीति का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
A post shared by NEETI MOHAN (@neetimohan18) on
बता दें कि नीति इस वीडियो में अपने नए कॉन्सर्ट के लिए प्रैक्टिस करती दिख रही हैं। नीति वीडियो में कैप्शन भी डालती हैं कि हम इसको हैंडल नहीं कर सकते। नीति के साथ इस वीडियो में उनके दो और साथी हैं।
नीति मोहन ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन सॉन्ग्स दिए हैं। नीति ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं जो काफी सुपरहिट हुए हैं। नीति मोहन दो बार आर.डी.बर्मन अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story