Wakanda Forever की जंग में चलेगा नीरज चोपड़ा का भाला, टीजर वीडियो में ऐसा दिखा योद्धा का अवतार
हॉलीवुड लवर्स के लिए बेहद खास खबर है। ब्लैक पेंथर-वकांडा फॉरएवर का नया टीजर वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि जैवलिन थ्रो में देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा की भी फिल्म में एंट्री हो चुकी है। यह वीडियो देखने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं।

नीरज चोपड़ा फोटो
Black Panther- Wakanda Forever Teaser: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर का नया टीजर शेयर किया गया है। ये वीडियो देखने के बाद देसी दर्शक भी फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। इस उत्सुकता के पीछे की वजह देश की शान नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) है। उनकी पॉपुलैरिटी वर्तमान समय में किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है। फिलहाल तक हरियाणा का छोरा नीरज चोपड़ा केवल खेल के मैदान और कुछ विज्ञापन में ही नजर आया हैं, लेकिन अब लगता है कि नीरज बड़े पर्दे पर भी अपने जैवलीन थ्रो का कमाल दिखाने वाले हैं।
ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर का टीजर हुआ रिलीज
मार्वल की अगली फिल्म ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर अगले महीने 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। भारत में भी यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा शामिल है। फिलहाल फिल्म का जमकर प्रमोशन किया जा रहा है। टीजर वीडियो में नीरज चोपड़ा एक योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि नीरज अपने जैवलिन थ्रो स्किल (javelin throw skills) दिखाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि नीरज और फिल्म के विजुअल को एडिटिंग की मदद से शामिल किया गया है।
नीरज ने शेयर किया फिल्म का टीजर
नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के टीजर वीडियो को शेयर किया है, लेकिन कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि फिल्म में नीरज किस प्रकार का किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 'कभी देश के लिए, कभी खुद के लिए और इस बार जैवलीन उठा रहा हूं ब्लैक पेंथर के लिए।' बता दें कि नीरज का जैवलीन थ्रो में देश के लिए पदक लाने तक का सफर काफी ज्यादा प्रेराणादायक है।
ब्लैक पेंथर फिल्म पर नीरज ने कहा
मीडिया को इंटरव्यू देते हुए नीरज ने ब्लैक पेंथर से अपने एसोसिएशन पर कहा कि 'फिल्म की कहानी एक योद्धा के बारे में है, जो अपने देश के लिए हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहता है। नीरज का कहना है कि इसका हिस्सा बनकर उन्हें काफी खुशी हो रही है।' उन्होंने आगे बताया कि 'मैं उम्मीद करता हूं कि ब्लैक पेंथर की तरह लोगों को प्रेरित कर सकूं उनके सपने पूरे करने के लिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीरज ने इस बात का भी खुलासा किया कि वो खुद मारवल के बड़े फैन है और उन्हें फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

Sahil
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।