Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को मिले थे शादी के कई ऑफर फिर भी सिंगल मदर बनने की थी ये खास वजह

हाल हीं में नीना गुप्ता की किताब 'सच कहूं तो' रिलीज हुई है। इस किताब के रिलीज होते ही नीना की जिंदगी के कई पन्ने लोगो के सामने आ गए हैं। नीना ने ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किये हैं। अपनी किताब पर एक लाइव सेशेन के दौरान नीना ने यह बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थी तब उन्हें शादी के कई ऑफर आये। लेकिन उस समय एक खास वजह के कारण उन्होंने शादी नहीं की।

Neena Gupta opened up on marriage offers during pregnancy said she was still attracted to Vivian Richards
X

प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को मिले थे शादी के कई ऑफर फिर भी सिंगल मदर बनने की थी ये खास वजह

एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल हीं में उनकी किताब 'सच कहूं तो' (Sach Kahun Toh) रिलीज हुई है। इस किताब के रिलीज होते ही नीना की जिंदगी के कई पन्ने लोगो के सामने आ गए हैं। नीना ने ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किये हैं। नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्डस् (Vivian Richards) का अफेयर एक समय में बहुत चर्चित था। दोनो ने एक लंबा समय रिलेशनशिप में साथ गुजारा। इस रिलेशनशिप में नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो गयी थी। हालांकि किन्ही परिस्थितियों के चलते दोनो की शादी नहीं हो सकी। जिसके बाद नीना ने सिंगल मदर बनकर अपनी जिंदगी बितायी। नीना गुप्ता ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार उन्हें शादी के ऑफर मिले थे। लेकिन फिर भी वह किसी से शादी नहीं कर पायी थी।

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) के साथ एक लाइव सेशन में नीना ने बताया कि उनके प्रेगनेंट होने के बावजूद उन्हें शादी के ऑफर्स मिल रहे थे और उन्होंने फैसला किया कि केवल प्रेग्नेंसी की खातिर वह किसी से भी शादी नहीं कर लेंगी। इसके बाद नीना ने मसाबा (Masaba) की सिंगल मदर बनने का फैसला लिया। नीना ने कहा, 'मुझे अपने ऊपर बहुत गर्व था। मैंने खुद से कहा कि मैं केवल इसलिए शादी नहीं करूंगी क्योंकि मुझे किसी के नाम की जरूरत हैं या पैसे की जरूरत है। मुझे एक गेय से भी शादी का ऑफर आया था।'

नीना ने आगे बताया कि उस समय उन्हे किसी से शादी करनी ही नहीं थी। उन्होंने ये भी बताया कि विवियन से अलग रह कर भी वह पूरी तरह से उनसे अलग नहीं हो पायी थी। नीना ने कहा 'मुझे किसी में कोई दिलचस्पी नहीं थी। मैं खुश थी, ठीक है कि परिस्थितियां ऐसी बनीं कि हम साथ नहीं रह पाए मगर जो भी वक्त हमने साथ गुजारा वह बहुत अच्छा था। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मसाबा ने हम दोनों के साथ वक्त गुजारा। बाद में मसाबा बड़ी हो गई और उसे इन परिस्थितियों के बारे में समझ आया।' नीना ने इसके साथ यह भी बताया कि वह विवियन से कभी कभार मिलती थी, लेकिन तब भी वह उनकी ओर आकर्षित थी। नीना ने कहा, हम लोगों का साथ कई सालों का था। हम लोग कभी कभार घूमने भी जाते थे और मसाबा उनके साथ वक्त भी गुजारती थी। कोई समस्या नहीं थी क्योंकि हम उनके घर से दूर थे। विवियन की एक पत्नी थी और बच्चे भी थे। हमेशा उन दिनों को याद करती हूं।'

और पढ़ें
Next Story